Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री के आवाहन पर 5 अप्रैल को फल्दा गांव के मुस्लिम जलाएंगे...

प्रधानमंत्री के आवाहन पर 5 अप्रैल को फल्दा गांव के मुस्लिम जलाएंगे चिराग।

कल्जीखाल (पौड़ी गढ़वाल) 4 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)

आपसी भाई-चारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में सैकड़ों बर्ष पूर्व से विकासखण्ड कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा है कि वे देश के प्रधानमंत्री मोदी के कहे अनुसार 5 अप्रैल को 9 बजे घर के बाहर आकर अपने-अपने आंगनों में चिराग जलाएंगे ताकि कोरोना नामक शैतान का अंत हो सके।

ग्राम प्रधान आसमा बेगम के लॉकडाउन में कोटद्वार फंसे होने के कारण व विकासखंड कल्जीखाल की ग्राम प्रधान लिस्ट में उनका मोबाइल नम्बर गलत दर्ज होने के कारण जहां एक ओर उनसे बात नहीं हो सकी वहीं उनके स्थान पर उनके ही ससुर जोकि प्रधान प्रतिनिधि हैं का कहना है कि यह महामारी किसी जाति या धर्म को देखकर नही आई है इसलिए हमें मिलकर ऐसी मुसीबत में देश के प्रधानमंत्री का साथ देना है।

प्रधान प्रतिनिधि इशाक बताते हैं कि उनकी ग्राम सभा मे। सेनेटाइजेशन व मास्क स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ती श्रीमती बबिता देवी के माध्यम से बहुत पहले प्राप्त हो चुके हैं व हम बराबर नजर बनाए हैं कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को आइसोलेशन के रूप में अलग रखा जाय।

जिला पंचायत सदस्य (गडकोट क्षेत्र) फल्दा गांव निवासी संजय डबराल “मिंटू” बताते हैं कि उनके क्षेत्र में कोई ऐसा प्रकरण अभी तक प्रकाश में नहीं आया जिन्हें संक्रमण की शिकायत हो। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूर्व दो व्यक्ति एक दिवई गांव व एक उनके गांव फल्दा के दुबई से गांव आये थे जिन्हें उन्होंने एसडीएम को खबर भेजकर 15 दिन आइसोलेशन में रखवाया व उनकी जांच करवाई। उनकी रिपोर्ट नार्मल है व संक्रमण के कोई लक्षण उनमें नहीं दिखाई दिए।

वहीं गांव के ही एक व्यक्ति कहते हैं कि हमारी जाने कितनी पुश्तें यहां हो गयी। हम हिन्दू-मुस्लिम नाम के हैं वरना हैं सब हिन्दू ही। हमारे आपसी रिश्ते भी चाची-बोडी के हैं। उन्होंने कहा यहां का मुस्लिम समाज पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में आई महामारी कोरोना का सामना करने को तैयार है व उनका पूरा समाज कल 5 अप्रैल को अपने अपने घर के बाहर आंगन में आकर चिराग जलाएगा ताकि कोरोना नामक शैतान हमारे देश व प्रदेश से भाग खड़ा होवे।

उन्होंने कहा “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा” जब हमारे दिलोजान में हो तो यहां नफरत फैलाने वालों की आवश्यकता ही नहीं है।

विकासखण्ड कल्जीखाल के फल्दा ग्राम के मुस्लिम समुदाय के लोगों का यह बयान सचमुच देश के हर उस मुस्लिम के लिए नजीर है जो सच्चा देशप्रेमी देशवासी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES