पौड़ी 2 सितंबर 2019 (हि. डिस्कवर)।
शराब के नशे में धुत्त चार लड़के व एक लड़की का पौड़ी टेका मार्ग पर एक्सीडेंट प्रकरण अब नया मोड़ ले आया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये लोग रात मौज मस्ती करके सुबह सबेरे वापस लौट रहे थे। सूत्रों ने इसे लव जिहाद का मामला तक जोड़ दिया लेकिन अब पुलिस की जांच कुछ और ही कहती है।
पुलिस के अनुसार इनमें स्थानीय युवा ही सवार थे और यह सिंपल सा एक एक्सीडेंट का मामला था। सभी को अस्पताल में मरहम पट्टी कर वापस भेज दिया गया है व मामला क्योंकि पटवारी क्षेत्र का है इसलिए जांच के लिए तहसील भेज दिया गया है।
मतलब खोदा पहाड़ निकली चुहिया..! थानाधिकारी कार्यालय पौड़ी के लैंडलाइन नम्बर 01368222218 पर ड्यूटी दीवान से हुई वार्ता से प्राप्त उपरोक्त जानकारी के बाद अब लगता है सूत्र व प्रत्यक्षदर्शियों ने जो खबर दी पुलिस तहकीकात में वह कहीं नहीं पाई गई। बल्कि अब यह एक मामूली सी घटना थी। कुछ का तो अब यह भी कहना है कि सुबह सबेरे ये लोग लड़की ड्राइविंग सिखाने निकले थे।
इस सारे घटनाक्रम के उस नाटकीय मोड़ के बाद अब प्रश्न यह उठता है कि जो आम जन देखतें हैं उनकी नजरों में दोष है या फिर जो जांच होती है उसमें कई झोल हैं। पुलिस विभाग ने तो इतनी सी खबर देखकर यह कहते हुए पल्ला झाड दिया कि यह घटना राजस्व क्षेत्र की है व यह मात्र मामूली से एक्सीडेंट का मामला है और कुछ नहीं। उधर जांच तहसील भी भेज दी है ? सवाल यह उठता है कि मामूली घटना है तो फिर तहसील में किस बात की जांच!
वहीं अगर यह मामला गाड़ी सीखने सिखाने का है तो इसमें चार युवा एक लड़की को गाड़ी सीखा रहे थे जो अपने आप भी नशे में थे वे लड़की भी नशे में! आखिर इतने गंभीर मामले कैसे इतने हल्के बना दिए जाते हैं समझ नहीं आता। पौड़ी के एक स्थानीय पत्रकार ने कहा- भाई जी, पौड़ी की दुर्दशा के लिए हम सब जिम्मेदार हैं। अगर ईमानदारी से कोई रिपोर्टिंग करे तो अपने ही पत्रकार मित्र दुश्मन बन जाते हैं। यही वजह भी है कि आये दिन यहां लड़कियों के न्यूड फोटो व एमएमएस सार्वजनिक हो रहे हैं लेकिन किसी को इनकी परवाह कहां है। अब तठस्थ होकर अगर आप रिपोर्टिंग करते हैं तो डर यह भी है कि अपने ही दुश्मन बन जाते हैं।