Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ी तक पहुंचे लव जिहादी! शराब के नशे में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त! लड़की...

पौड़ी तक पहुंचे लव जिहादी! शराब के नशे में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त! लड़की छोड़ भागने की फिराक में…! आखिर मामला खुला।

पौड़ी (हि. डिस्कवर)।

फोटो- नवीन भट्ट ‘नवी’

इसीलिए कहते हैं अपने आस पास के माहौल से सतर्क रहो वरना आपकी इज्जत अस्मत को तार-तार करने के लिए कई सोनू, मोनू बाजार में उतरे हुए हैं। यह मामला भी प्रथम दृष्टा ऐसा ही लगता है, क्योंकि जिस तरह कीरतपुर बिजनौर से लड़के व स्थानीय युवकों के पौड़ी की एक लड़की के साथ नशे में धुत्त गाड़ी का एक्सीडेंट कर भागने की फिराक में थे उससे साबित हो गया कि हम अपने ही घर में कितने सुरक्षित हैं।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को यह गाड़ी कुचलने ही वाली थी कि पलट गई। लोग दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी की तरफ लपके व घायलों को निकाल बाहर किया। जब पाया कि ये चार लड़के ही नहीं बल्कि लड़की भी शराब के नशे में धुत्त है तब मामला समझ आया।

आज सुबह कंडोळ्या टेका रोड पर एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिसमें उक्त चार युवक व एक स्थानीय युवती घायल हो गए । युवती सहित पांचों शराब के नशे में थे ।युवकों में एक सब्जी बेचने वाला एक वेल्डर बताया जा रहा है ।
ये चारों लड़की को कार के नीचे दबा छोड़कर भागने की फिराक में थे । जिन्हें मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने धर दबोचा। यह कार गुुलजार अली देहरादून के नाम पंजीकृत बताई जाती है व लड़की पौड़ी के पास ही के गांव की प्रतिष्ठित परिवार की है। सूूत्रों का मानना है कि यह मामला सोशल साइट पर फ्रेंडशिप कर लव जिहाद का लग रहा है लेकिन यह कैसे सम्भव हो सकता है कि एक लड़की चार-चार लड़कों के साथ शराब पीकर घूम रही हो और मामला लव जिहाद का हो। फिलहाल पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी है व शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES