Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ी जनपद में कोरोना के 23 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती, जिला...

पौड़ी जनपद में कोरोना के 23 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती, जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन किया जारी।

पौड़ी 17 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में कोरोना के 23 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन केन्द्रों में भर्ती है। कोविड 19 के कुल 23 संदिग्ध रोगियों में से 07 जिला अस्पताल पौडी, 07 बेस अस्पताल श्रीनगर, 08 पीएचसी कलालघाटी तथा एक संक्रमित रोगी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार हेतु भर्ती है।

जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/ क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 23 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। जिनमें से संदिग्ध रोगी 07 जिला अस्पताल पौडी, 07 बेस अस्पताल श्रीनगर, 08 पीएचसी कलालघाटी तथा एक संक्रमित रोगी बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है।

जबकि जनपद में 56 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें 13 गढ़वाल मण्डल विकास निगम पौड़ी, 03 गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर, 07 गढ़वाल मण्डल विकास निगम चिल्ला, 05 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम, 05 गढ़वाल मण्डल विकास निगम कण्वाश्रम, 02 आयुष अस्पताल सिंबलचैड, तथा 21 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम कौडिया कैम्प कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।

जनपद में 5594 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जनपद से अब तक 119 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 09 के लंबित, 108 के निगेटिव, तथा दो पाॅजिटिव रिपोर्ट आया।

वहीं जिला प्रशासन गढ़वाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु जनपद में बाहर से आये लोगों को नियत अवधि के लिए क्वारंटाइन पर रखे गये है। क्वारंटाइन पर रहने वाले लोगों द्वारा यदि क्वारंटाइन से संबंधित नियमों का उल्लघन किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध निम्न नम्बरों पर तहसील यमकेश्वर 8954290179, थलीसैण 9410933804, चौबट्टाखाल 9837540513, सतपुली 8126013818, श्रीनगर 7895389975, चाकीसैण 9568465657, कोटद्वार 7409921423, धुमाकोट 9411112855, पौड़ी 9410963158, लैंसडौन 8050933307, तथा आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी 01368 221840 संपर्क करते हुए शिकायत दर्ज करें।।
घर में रहें स्वस्थ रहें सतर्क रहें सावधानी बरतें।। लॉकडाउन 4.0 का पालन करें।।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES