पौड़ी 20 अगस्त 2019 (हि.डिस्कवर)
जनपद के सभी कार्यालयों में आज ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के इस मौके पर एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करने की शपथ का वाचन किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने जिलाधिकारी के साथ शपत ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य हिंसा को समाप्त करना और लोगों में सद्भावना को संवर्द्धन करना है। वहीं विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने विकास भवन में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपत दिलाई।
जबकि जनपद के सभी अधिकारियों द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे अपने अपने कार्यालयों में सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलायी गई। शपत- मै प्रतिज्ञा करता/करती हूॅ कि मै जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदीभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूगा/करूगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूॅ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, उपजिलाधिकारी गौरभ असवाल, श्याम सिह राणा, अपर्णा ढोडियाल, दिपेन्द्र सिह नेगी, मनीष कुमार, तहसील दार सुनील राज, मुख्य वैयेक्तिक अधिकारी एस.एस. नेगी, सुदेश कुमार, वैयेक्तिक सहायक जिलाधिकारी दीपक सिह नेगी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।