पौड़ी (हि. डिस्कवर)।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में संबंधित अधिकारियों एवं सीडब्लूसी प्रतिनिधियों के साथ बाल श्रम टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बिना तैयारी के साथ प्रतिभाग करने तथा सहायक श्रम आयुक्त के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
उन्होंने बच्चों की सुरक्षा एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय कार्यो को गम्भीरता से लेने के सख्त हिदायत दी। कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रान्तर्गत होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबे, निर्माण कार्यस्थलों आदि स्थानों पर बाल श्रमिक के प्रति सघन छापामारी अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। छापामारी अभियान एवं सीडब्लूसी द्वारा लाये गये बालक को स्पोर्टस हाॅस्टल एवं बालिकाओं को त्रिपालीसैण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रखना सुनिश्चित करेंगे। जिस हेतु उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीओ लेटर जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बैठक में सहायक श्रम आयुक्त के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बैठक में तैयारी के साथ प्रतिभाग न करने पर दोनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया। उन्होने जनपद में बालक/ बालिकाओं से जुड़ी मामलों एवं संबधित विभाग द्वारा की गई कार्यों की जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि छापामारी अभियान एवं सीडब्लूसी के माध्यम आने वाली बालिकाओं को त्रिपालीसैण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रखने के निर्देश दिये। उन्हें शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधा देने को कहा। जबकि बालकों को स्पोर्ट हाॅस्टल में रखने के निर्देश दिये। जिस हेतु उन्होने अपर जिलाधिकारी को डीओ लेटर जारी करने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जबकि वन स्टाप सेन्टर कोटद्वार में भी वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने गठित टीम द्वारा प्रत्येक माह नियमित छापामारी अभियान चलाने एवं कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, सीडब्लूसी अध्यक्ष इन्दु वशिष्ठ, सदस्य गंगोत्री नेगी, डीएलएसए रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार, सीएमओ डाॅ. बी.एस.जंगपांगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, अधि.अधि.नगरपालिका परिषद पौड़ी विनोद लाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सेमवाल, प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्विन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण)2019‘ कार्यशाला का शुभारंभ।
संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई स्वजल परियोजना पौड़ी गढ़वाल की ओर आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण)2019‘ कार्यशाला में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मंे शिरकत कर जनपद मंे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण)2019‘ का विधिवत दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। यह अभियान जनपद में 31 अगस्त, 2019 से 30 सितम्बर, 2019 तक चलाया जायेगा। ‘मेरा गांव, मेरा जिला, सबसे साफ, सबसे पहला‘ हेतु ‘एसएसजी 2019‘ एप एवं टोल फ्री नम्बर 18005720112 के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण, ग्रामीण-2019 के लिए वोटिंग करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर समस्त सूचनाएं भारत सरकार के एप ‘आईएमआईएस‘ पर अपलोड करेंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 को जनपद में वृहद्् रूप से जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु रेखीय विभागों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी महत्वपूर्ण बताया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को प्रतीक चिन्ह् भंेट कर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्याशाला स्वच्छ सर्वेक्षण, ग्रामीण-2019 के शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि कार्यक्रम को वृहद् रूप में सफल बनाने हेतु जन-सहभागिता की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि आम-जनमानस में स्वच्छ पर्यावरण को लेकर स्वंय का योगदान होना जरूरी है। कहा कि ग्रामीण परिवेश में कूड़ा निस्तारण बड़ी समस्या नहीं है। घरों से निकलने वाले कूड़े को शत-प्रतिशत वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने की जरूरत है। जिसमें से 70 प्रतिशत गीला कूड़े का निस्तारण कर उपयोग में लाया जा सकता है अथवा पालतू पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। जबकि अवशेष 30 प्रतिशत कूड़े में से 20 प्रतिशत कूड़ा रिसाईकिलिंग वाला होता है तथा शेष 10 प्रतिशत कूड़ा ही निस्तारण के लिए बचता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण हेतु सोर्स सेग्रीगेशन जन-जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर ठोस एवं तरल कूड़े को अलग-अलग कर निस्तारण किया जा रहा है। दिनांक 01 से 14 सितम्बर, 2019 तक समस्त नगर निकाय क्षेत्रों वृहद् स्वच्छता जन- जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम से अधिकारियों के माध्यम से आम-जनमानस की ओर स्वच्छता को लेकर बेहत्तर फीडबैक देखने को मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में सभी रेखीय विभाग अपने दायित्व के निर्वह्न के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता को लेकर प्रेरित करेंगे। कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है। कहा कि बच्चों को जागरूक करने से जागरूकता अभियान में संख्यात्मक बढ़ोत्तरी होगी। कहा कि अपने चारों ओर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण बनने हेतु सभी को मिल-जुलकर कार्य करने होंगे।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा, खण्ड विकास अधिकारी बीरोखाल को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रतीक चिन्ह् से सम्मानित किया, जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी बेसिक द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी पौड़ी प्रमोद कुमार त्रिवेदी तथा कनिष्ठ अभियन्ता डीआरडीए दानिस खान को सेवानिवृत होने पर प्रतीक चिन्ह् एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुणात्मक स्वच्छता के आधार पर राज्य तथा जनपदों की स्वच्छता रैंकिंग निर्धारित करने के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 का कार्य भारत सरकार द्वारा चयनित स्वतंत्र एजंसियों के द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण के विभिन्न मानकों के आधार पर जनपद की रैंकिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 14 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में की गई। राज्य स्तर पर इसका शुभारम्भ 26 अगस्त 2019 को देहरादून में हुआ। जबकि जनपद में आज इसका कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी, सभी बीडीओ, एबीडीओ, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, खंड एवं उप शिक्षाधिकारी, अभियंता आरडब्ल्यूडी ने कार्याशाला में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के.एस.रावत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई पंकज जैन, परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत सहित संबंधित अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।