Saturday, July 12, 2025
HomeUncategorizedपेट्रोल व डीजल के दाम मे प्रति लीटर 5 रू0 की कमी...

पेट्रोल व डीजल के दाम मे प्रति लीटर 5 रू0 की कमी देर रात्रि से!

देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गुरूवार 04 अक्टूबर की रात्रि से पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रूपए प्रति लीटर की कमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में पेट्रोल व डीजल की कीमत में की गई कमी से राज्य सरकार पर सालाना 325 करोड़ रूपए का आर्थिक व्यय भार बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिवर्ष 40 करोड़ लीटर पेट्रोल व 90 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है। डीजल व पेट्रोल के दामों में केन्द्र सरकार ने भी 2.50 रूपए प्रति लीटर की कमी की है। इस प्रकार अब पेट्रोल व डीजल के दाम मे प्रति लीटर 5 रू0 की कमी होने से यातायात व परिवहन थोड़ा सस्ता होगा व आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी करने का सराहनीय कदम उठाया है।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES