नई दिल्ली/देहरादून 10 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित एम्स में जाकर वहां भर्ती सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कोश्यारी व सुबोध उनियाल के उपचार के बारे में एम्स के चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास एवं मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस.पंवार भी उपस्थित थे।