Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडपिलवा गांव चोरी में पकड़े गए मुस्लिम। समझ नहीं आता उत्तराखण्ड में...

पिलवा गांव चोरी में पकड़े गए मुस्लिम। समझ नहीं आता उत्तराखण्ड में ज्यादात्तर अपराधों में मुस्लिम ही क्यों होते हैं संलिप्त।

घनशाली (टिहरी गढ़वाल) 18 मई 2019।

विगत माह 17 अप्रैल 2019 की देर रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिलवा में नरसिंह देवता के मंदिर व सैन्दुल दुर्गा मंदिर में अष्टधातु की मूर्तियों एंव पीतल के घण्टे व तांबे व कांसे के बर्तन आदि सामान को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया जिस सम्बन्ध में थाना घनसाली में वादी पंकज लिंगवाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 14/2019 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। मंदिरों में हुई चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में थाना घनसाली पुलिस व SOG टीम के सदस्यों की संयुक्त टीम बनायी गयी । जिसको दो भागों में विभाजित किया गया एक टीम द्वारा जनपद हरिद्वार, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि क्षेत्रों में जाकर गोपनीय रुप से जानकारी एकत्रित की गयी व दूसरी टीम द्वारा थाना घनसाली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के साथ साथ उनकी दिनचर्या व चाल चलन पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी ।

इस दौरान जनपद से बाहर गयी टीम द्वारा यह जानकारी एकत्रित की गयी किथाना भगवानपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा पहाडी क्षेत्रों में मंदिरों में मुर्तिया, घण्टे आदि व टावरों की बैटरी चोरी का काम किया जा रहा है। जिनके घरों व सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु घर पर कोई मौजूद नहीं मिला । बाहरी टीम द्वारा बताये जाने पर कि उक्त गैंग इस समय घर पर मौजूद नहीं है अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग करते रहिये ।

विगत 16 मई 2019को दौराने चैकिंग घोंटी पुल के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UK17CA-0610 में संदिग्ध पाँच व्यक्तियों को रोका गया तलाशी लेने पर उक्त व्यक्तियो से 17 अप्रैल 2019 में घटित हुई ग्राम पिलवा नरसिंह देवता का मंदिर व सैन्दुल दुर्गा मंदिर व दिनांक 19 मई 2017 को जनपद उत्तरकाशी में घटित रेणुका देवी मंदिर का समस्त माल बरामद हो गया । मौके पर ही उक्त मुकदमे के वादी पंकज लिंगवाल व सैन्दुल दुर्गा मंदिर के पुजारी दिनेश प्रसाद व योगेश्वर प्रसाद भी मौके पर पहुँच गये जिनके द्वारा माल की शिनाख्त की गयी। मौके पर ही पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त सुलेमान व वाजिद उर्फ काला के कब्जे से 02 तमंचे व 03 कारतूस भी बरामद हुए । थाना घनसाली पर अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा जनपद में अन्य मंदिरों व टावरों में बैटरी चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया। जिनसे ग्राम अखोडी में हुई BSNL टावर से बैटरी चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 08/19 धारा 379 भादवि का माल व थाना नरेन्द्रनगर में आगराखाल से दि0 29.04.2019 को हुई BSNL टावर से बैटरी चोरी का माल घुमेटीधार से बरामद कराया गया।
उक्त महत्वपूर्ण घटना के सफल त्वरित निस्तारण के फलस्वरूप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 5000/-(पाच हजार रूपये) नगद पुरूस्कार देने एवं मुझ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 2500/-(पच्चीस सौ रूपये ) नगद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम इस प्रकार हैं- (1) सुलेमान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार। (2) वाजिद पुत्र लियाक़त निवासी उपरोक्त । (3) अलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार । (4) शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।
(5) नईम पुत्र हसनु निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।

विभागीय जानकारी के अनुसार मु0अ0स0 14/19 धारा 380/411 भादवि0 थाना घनसाली (नरसिंह मंदिर पिलवा से चोरी बरामद माल का विवरण इस प्रकार है- 1- शिव मूर्ति, अष्ठधातु की -01, 2- चाँदी के धागुले – 04, 3- अंगूठी चाँदी – 07, 4- तांबे की गागर -03, 5- पीतल के बडे घण्टे – 30, 6- कांसे की थालिया -02, 7- छत्तर चांदी -02, 8- दीपक पीतल के -02, 9- छोटी घंटी -03, 10- तांबे के गडुवा -02
(B) थाना घनसाली पर दिनांक 19.04.19 को पंजीकृत मु0अ0स0 14/19 धारा 380/411 भादवि0 (दुर्गा मंदिर सैन्दुल से चोरी बरामद माल का विवरण- 1- दुर्गा माता की अष्ठधातु की मुर्ति -01, 2- पीतल के बडे घण्टे – 48, 3- तांबे का गागर -01, 4- दीपक पीतल के -04, 5- तांबे के गडुवा – 02, 6- अन्य तांबे व पीतल के बर्तन।
(C) थाना घनसाली पर दिनांक 22.03.19 को पंजीकृत मु0अ0स0 08/19 धारा 379/411 भादवि0 (अखोडी बीएसएनएल टावर से चोरी बरामद माल का विवरण)-
1- बैटरी -02
(D)थाना नरेन्द्रनगर पर दिनांक 30.04.19 को पंजीकृत मु0अ0स0 06/19 धारा 457/380/411 भादवि0 (आगराखाल बीएसएनएल टावर से चोरी बरामद माल का विवरण)-1- बैटरी -24 बैटरिया टूटी- फूटी अवस्था में

(E) रेणुका मंदिर उत्तरकाशी से चोरी बरामद माल का विवरण
1- पीतल के बडे घण्टे – 11
(F) थाना घनसाली में पंजीकृत मु0अ0स0 17/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुलेमान पुत्र कुरबान के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 02 अद्द जिन्दा कारतूस
(G) थाना घनसाली में पंजीकृत मु0अ0स0 18/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त वाजिद पुत्र लियाकत के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 01अद्द जिन्दा कारतूस।

चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष घनसाली प्रदीप सिंह रावत, उ0नि0 विक्रम बिष्ट (SOG), उ0नि0 विजय थपलियाल, उ0नि0 आशीष भट्ट, कानि0 35ना0पु0 गजेन्द्र सिंह, कानि0 333ना0पु0 राकेश कुमार, कानि0 166 ना0पु0 राजवर्धन सिंह (SOG), कानि0 142ना0पु0 अरविन्द रावत (SOG), कानि0 254 ना0पु0 उबैदुल्ला (SOG) शामिल हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT