Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडपिथौरागढ़ में फंसे 1500 नेपालियों को प्रवेश दिए जाने के लिए महाराज...

पिथौरागढ़ में फंसे 1500 नेपालियों को प्रवेश दिए जाने के लिए महाराज ने लिखा गृह राज्यमंत्री को पत्र।

देहरादून 19 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)

उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से राज्य में फंसे 1500 नेपाली नागरिकों को नेपाल में प्रवेश दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तथा आसपास के क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण नेपाल के लगभग 1500 लोग काफी समय से फंसे हुए हैं, जिनको नेपाल में प्रवेश कराए जाने हेतु प्रयास भी किए गए किंतु उनको नेपाल सरकार द्वारा उनके ही देश में प्रवेश नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से यह अनुरोध किया गया कि इन सभी लोगों को लॉकडाऊन खुलने या इससे पूर्व ही नेपाल भेजे जाय अन्यथा इस क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES