पिथौरागढ़ (हि. डिस्कवर)
पिथौरागढ़ मुख्यायल में विगत 28 अगस्त से डेंगू के बीमार ब्यक्तियों के कुल 2 मामले प्रकाश में आने के फलस्वरूप जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मरीजों को उचित उपचार देने जे निर्देश दिए गए।इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा एक आवश्यकीय बैठक कर डेंगू की रोकथाम एवं इसके बचाव के लिए ब्यापक उपाय हेतु संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश ढ़करियाल ने अवगत कराया कि जिले डेंगू जे दो मरीज पॉजिटिव पाए गए,जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में किया गया एवं जिन्हें उपचार के बाद उच्च चिकित्सा संस्थान हल्द्वानी को रैफर किया गया उन्होंने अवगत कराया कि दोनों मरीज पूर्व से ही डेंगू से ग्रसित थे जिनके द्वारा पूर्व से ही हल्द्वानी से ईलाज कराया जा रहा था।।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ये दोनों मरीज वर्तमान मै जिन क्षेत्रों में निवास कर रहे थे उन क्षेत्रों में मेडिकल टीम के माध्यम से सर्वे कराया जाय तथा चिकित्सालयों में संभावित मरीजों हेतु विशेष आवश्यकीय ब्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाय।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में फोगिंग तथा लारवीसाइरल के छिड़काव के साथ ही नालियों की सफाई व जलभराव को ठीक कराया जाय।साथ ही लाउड स्पीकर लगे वाहनों से आम जनता को डेंगू से जागरूक कराए जाने के निर्देश समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि नियमित स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के साथ ही पेयजल टैंकों की नियमित सफाई,क्लोरीनेशन का मानकानुसार छिड़काव किया जाय। तथा आम जनता में पानी के राखरखाव संबंधी जागरूकता भी फैलाई जाय।
इस अभियान हेतु जिला स्तर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट नोडल अधिकारी के माध्यम से उन्हें भेजने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे।
बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल,अधिसाशी अभियंता जल संस्थान अशोक कुमार समेत नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।