Monday, July 7, 2025
Homeउत्तराखंडपिछले 10 दिनों में 15 नये केस। अगले 15 दिन बेहद ऐतिहात...

पिछले 10 दिनों में 15 नये केस। अगले 15 दिन बेहद ऐतिहात के! -अशोक कुमार डीजी एल एंड ओ

देहरादून 14 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि अगले 15 दिन हमें ज्यादा ऐतिहात बरतने का आवश्यकता हैं क्योंकि अब प्रदेश में लगभग दो लाख 7 हजार के आस पास (अब तक की रिपोर्ट के अनुसार) के लौटने की उम्मीद है जिनमें लगभग 70 हजार लोग अभी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लौट चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 41 अकेले के तबलीगी जमात के लोगों के थे जिनमें अब ज्यादात्तर ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं लेकिन पिछले 10 दिनों में जिस तरह 15 केस बढ़े हैं वह चिंताजनक तो है लेकिन हालात अपने बस में हैं।

उन्होंने अपने वायरल वीडियो में कहा कि आगामी 15 दिन अब ज्यादा मुश्किल होने वाले हैं क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से उत्तराखंड के दो लाख से अधिक लोग लौटने वाले हैं, इसलिए अब हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।
क्या कह रहे हैं महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर आप भी सुनिए:-

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/videos/243449300051735/

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES