Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडपत्रकार आशीष डोभाल लापता, पुलिस खाली हाथ।

पत्रकार आशीष डोभाल लापता, पुलिस खाली हाथ।

(प्रेम पंचोली)

वरिष्ठ पत्रकार आशीष डोभाल पिछले तीन दिन से अपने निवास स्थित देहरादून से लापता है। जबकि उनकी पत्नी ने लक्खाीबाग और डालनवाला पुलिस चौकी में इस बावत गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। किन्तु तीन दिन से आशीष डोभाल का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए ढूंढने की बात कह रही है।

उल्लेखनीय हो कि पत्रकार आशीष देहरादून के चन्दरनगर में पत्नी बच्चो और अपनी मां के साथ रहता है। डोभाल ने अब तक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला सहित कई अखबारो मे लम्बे समय तक काम किया है। वर्तमान में वह दैनिक पंजाब केसरी उत्तराखण्ड संस्करण में कार्यरत था। अचानाक डोभाल का अपने निवास से गायब होना ही सन्देहस्पद है। यहां तक कि पुलिस भी इस मामले में कई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जबकि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के बयान के अनुसार उन्होने एसओजी को पत्रकार आशिष के खोजबीन की बात कही है।

चौंकाने वाला तथ्य यह है कि दो-दो पुलिस केन्द्रो में पत्रकार आशिष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। बता दें कि जहां से पत्रकार आशीष लापता हुआ है, उस क्षेत्र में पुलिस के सीसीटीवी कैमरे मौजूद है। यदि पत्रकार आशीष चन्दरनगर से त्यागी रोड़ की तरफ आया होगा तो प्रिंस चैक स्थित पुलिस के ही सीसीटीवी कैमरे है। इसी तरह यदि वह रेलवे स्टेशन की तरफ आया है तो वहां भी सीसीटीवी कैमरे है। माना कि पत्रकार आशिष रेसकोर्स की तरफ आया है तो हरिद्वार रोड़ पर रेसकोर्स चैक पर भी संभवतः सीसीटीवी कैमरे मौजूद है। यही नहीं वर्तमान में तो देहरादून शहर में कोई भीड़-भाड़ भी नहीं है। इस तरह पत्रकार आशीष को सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। अतः पुलिस सिर्फ खोजबीन की बात कह रही है।

कुल मिलाकर पत्रकार आशीष डोभाल की तीन दिन तक पुलिस कोई खोजबीन नहीं कर पा रही है। ऐसे में सवाल और गहराता जा रहा है। आखिर पत्रकार आशीष को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। इधर उनके परिवार के लोग कुछ समझ ही नहीं पा रहे है। कहते हैं कि वह तो जब कही भी जाते थे तो फोन सदैव साथ लेकर जाते थे। उनकी पत्नी के अनुसार 15 मई को पत्रकार आशीष सुबह बिना बताये कहीं निकल गये। देर रात तक जब वापस नही आये तो उन्हे पुलिस को इतला करना पड़ा। पत्रकार आशिष की पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग माता को किसी अनहोनी का खतरा डरा रहा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES