धुमाकोट/पौड़ी गढ़वाल 1 जुलाई 2018
धुमाकोट तहसील के अन्तर्गत धुमाकोट से दस किमी दूर पिपली के पास बमेड़ीसैण भौन से रामनगर जा रही यूजर्स की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस में सवार लगभग 48 लोगों के मरने की खबर है ।
रामनगर जा रही यह 28 सीटर बस अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर गहरी खायी में गिर गई बचाव व राहत कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस टुकड़ों में बंट गयी। बचाव व राहत दल के पहुंचने से पूर्व आस पास क्षेत्र के ग्रमीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्र होकर बचाव कार्य में जुट गए हैं।
खबर लिखे जाने तक अभी मृतकों की पहचान हेतु प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही चल रही है। दुर्घटना सुबह 8:20 बजे की बताई जा रही है। 11 घायलों को धुमाकोट अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें दो की अस्पताल पहुँचने पर मृत्यु हुई! मरने वालों में सबसे अधिक मैडा गाँव के लोग बताए जा रहे हैं जिनकी संख्या 10 है! मरने वालों में अपोला, जड़धार, परखंडई और भवन/ भौन गाँव के ज्यादात्तर लोग बताये जा रहे हैं!
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शोक जताया है वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कोहरे के कारण हैलीकॉप्टर धुमाकोट नहीं उतर पाया है इसलिए हैलीकॉप्टर मर्चुला उतारा गया है।
मृतकों की लिस्ट जारी करते हुए प्रशासन ने अब घटनास्थल पर मृतकों का पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया हैं। मरने वालों में 16 महिलाएं, 22 पुरुष व 10 बच्चे शामिल हैं जबकि 13 घायल हल्द्वानी चिकित्सालय भेजे गए हैं।