Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedनवम्बर में शुरू होगा टिहरी महोत्सव! आस-पास के गाँवों में होम स्टे...

नवम्बर में शुरू होगा टिहरी महोत्सव! आस-पास के गाँवों में होम स्टे को दिया जाएगा बढ़ावा!

देहरादून 5 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

तमाम कवायद के बाद आगामी नवम्बर माह  से टिहरी महोत्सव शुरू होगा। इस बार यह महोत्सव नए तरह से मनाया जाएगा। टिहरी झील के आसपास पर्यटन गतिविधियां विकसित करने की योजना तैयार कर ली गई हैं। मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, सचिवालय में टिहरी झील विकास के बारे में बैठक कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी झील के आसपास के गांव में होम स्टे को बढ़ावा दिया जाय। जिससे कि गांव वालों की आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने सचिव पर्यटन से कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेश के लायक परियोजना की डीपीआर तैयार रखें। जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में पूंजी निवेश आकर्षित किया जा सके। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि 176 करोड़ रुपये की लागत की 5 परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसके लिए भूमि का भी चयन कर लिया गया है। इसमें से कोटी अठुर में हॉस्पिटैलिटी के लिए स्टार होटल, गंजना में वैलनेस के लिए हिलसाइड रिसोर्ट, गोरण में वैलनेस के लिए लेकसाइड रिसोर्ट, गंजना में हॉस्पिटैलिटी के लिए थीम रेस्टॉरेंट, गोरण में आयुष के लिए इंस्टीटूट ऑफ आयुर्वेद शामिल हैं। बैठक में टिहरी के मास्टर प्लान बनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में सचिव  आर मीनाक्षी सुंदरम, अरविंद सिंह ह्यांकी, विनोद प्रसाद रतूड़ी, डीएम टिहरी सोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES