Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा संचालन जल्दी होगा शुरू!

देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा संचालन जल्दी होगा शुरू!

देहरादून 11 सितम्बर, 2019(हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष प्रयासों से देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा संचालन हेतु लगभग सभी स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हवाई सेवा के पुनः आरम्भ होने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को आवगमन में सुविधा होगी, इससे पिथौरागढ़ से देहरादून व पिथौरागढ़ से देहरादून जाने में यात्रियों के समय की भी बचत होगी।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया इस हवाई सेवा का संचालन इस माह 13 सितम्बर से पुनः आरम्भ किए जाने की सम्भावना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इससे संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें उड्डयन विभाग द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं। चालक दल के सदस्यों सहित कुल 11 लोगों की क्षमता वाली यह प्रस्तावित हवाई सेवा सप्ताह में 6 दिन, प्रतिदिन दो बार देहरादून से पिथौरागढ व पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए संचालित होगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES