Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखंडदेहरादून के मास्टर शौर्य ने दोहरे गिनीच वर्ल्ड रिकॉर्ड में करवाया नाम...

देहरादून के मास्टर शौर्य ने दोहरे गिनीच वर्ल्ड रिकॉर्ड में करवाया नाम दर्ज।

देहरादून 23 अप्रैल 2019 (हि.डिस्कवर)


10 बर्षीय मास्टर शौर्य ने टेनिस रैकेट के सबसे अधिक हिट लगाकर अपना नाम दोहरे गिनीच वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवा दिया है। देहरादून के इंदिरा नगर स्थित मॉडर्न हाउस प्रीस्कूल में टेनिस रैकेट पर हाथ आजमाकर उन्होंने डॉ. सरिता (आईएफएस) सेंट्रल अकादमी फ़ॉर फारेस्ट सर्विस, आइसीएफआरई के अधिकारी सर्वानन, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील वाल्सन की मौजूदगी में यह दोहरी सफलता अर्जित की।

अपने माँ पिता के साथ शौर्य सिंह

ज्ञात हो कि टेनिस रैकेट के साथ सबसे अधिक 30 सैकेंड में 90 वैकल्पिक हिट का यह रिकॉर्ड पूर्व में तमिलनाडु के अश्विन श्रीधर के नाम था जो उन्होंने 10 मई 2017 को बनाया था जबकि एक मिनट में टेनिस रैकेट के साथ सबसे अधिक वैकल्पिक हिट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप कैंटवेल ने 150 हिट लगाकर 30 मार्च 2018 में बनाया है।
वहीं मास्टर शौर्य ने 30 सेकेंड्स व 1 मिनट में टाइम कीपर के रूप में दो राष्ट्रीय कोचों अमित कुमार व श्रीमती शिखा बिष्ट की मौजूदगी में 114 हिट्स (30 सेकेंड्स) व 216 हिट्स एक मिनट में लगाकर दोनो ही गिनीच वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर दिए। शौर्य सिंह ने 24 हिट्स 30 सैकेंड में वे 66 हिट्स 1 मिनट में पुराने रिकॉर्डधारियों से अधिक लगाकर नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।


पिता डॉ विशाल आंनद सिंह व माँ डॉ मीना सिंह अपने पुत्र शौर्य सिंह की इस उपलब्धि पर अपने को गौरान्वित महसूस करते हुए कहते हैं कि बेटे ने उत्तराखंड प्रदेश के साथ इस देश का मान बढ़ाया है। हमारा मानना है कि शौर्य अपनी एकाग्रता के साथ आगे बढ़ता हुआ देश का नाम रोशन करेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES