Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तराखंडदेहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को...

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीटा, पढ़िए पूरी खबर

डोईवाला। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीट दिया। जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया। जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में एयरपोर्ट से सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध जताया। जिस पर आरोप है कि उस वक्त मौजूद सीआइएसफ के एक जवान ने इस दौरान उस वाहन को वहां से भेज दिया।

सीआइएसएफ जवानों ने टैक्सी चालक को बुरी तरह से पीटा

जब स्थानीय टैक्सी चालकों ने इसका विरोध दर्ज कराया तो कुछ और सीआइएसएफ जवानों ने आकर टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक को बुरी तरह से पीटा। परिसर में हुई इस पिटाई से टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक इसके विरोध में उतर आए और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक एकत्र हो गए। एक तरफा कार्रवाई से नाराज टैक्‍सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंंद कर दिया। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में लगी हुई है।

मामूली बात को लेकर भिड़े युवक, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार में भगवानपुर के धीरमाजरा गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीरमाजरा गांव में किसी बात को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इनके बीच मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर दोनों तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गए और आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मकसूद, इनाम और सलमान का शांतिभंग में चालान किया है।

 

 

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES