(संजय सुन्द्रियाल)
अक्सर यह देखने को कम ही मिलता है जब एक ज्यूरी बहुत मंथन के बाद फैसले ले व उन फैसलों में छनकर ऐसे लोगों को सम्मानित करे जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश व अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाया हो!ऐन गणतंत्र दिवस की अगली सुबह यानि विगत 27 जनवरी 2019 को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के प्रेस कांफ्रेंस हाल में उत्तराखंड पत्रकार फोरम, पर्वतीय लोक विकास समिति, हिमउत्तरायणी जैसी तीन संस्थाओं के पांच ज्यूरी मेम्बर जिनमें वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी (अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार फोरम), विनोद नौटियाल (संयोजक सेव हिमालय), अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा (संयोजक पर्वतीय लोक विकास समिति), शशिमोहन रवांल्टा (एसोसिएट आर्ट डायरेक्टर पांचजन्य) एवं सूर्य प्रकाश सेमवाल (संयोजक हिम उत्तरायणी) शामिल हैं द्वारा सम्पूर्ण उत्तराखंड की उन चुनिन्दा हस्तियों का चुनाव कर उन्हें हिमालय गौरव सम्मान, पर्वत गौरव सम्मान व दिल्ली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश व उत्तराखंड का मान बढ़ाया है!
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनयू के पूर्व प्रोफ़ेसर व प्रबुद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद बिमल द्वारा की गयी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह तोमर (बिष्ट) डायरेक्टर जनरल इंडियन कॉस्ट गार्ड, रियल अडमिरल (से.नि.) पीवीएसएम, एवीएसएम ओम प्रकाश सिंह राणा, जीत राम भट्ट सचिव हिंदी अकादमी भारत सरकार, के जी सुरेश (चेयरमैन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन भारत सरकार), डॉ.गिरीश चन्द्र जोशी (प्रोफ़ेसर जामिया मिलिया विश्वविद्यालय), घनानंद गगवाडी राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त (उपाध्यक्ष संस्कृति विभाग उत्तराखंड सरकार), सी बी टम्टा इत्यादि सम्मिलित थे!
संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मान समारोह में सम्मान पाने वाले मुख्यत: सभी उत्तराखंड मूल के प्रवासी थे लेकिन उत्तराखंड मूल से हिमालय गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार घनानन्द गगवाडी व वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल शामिल थे जिनमें घनानंद को उत्तराखंडी लोक संस्कृति के लिए किये गए अनूठे प्रयासों व वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल को उत्तराखंडी लोक समाज, धर्म पर्यटन व लोक भाषा लोक संस्कृति पर की जा रही अनूठी पत्रकारिता के लिए यह सम्मान दिया गया! उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यूरी ने बहुत मंथन के बाद पत्रकारिता, पर्यावरण, लेखन, थियेटर, फिल्म्स, गायन, खेल व रक्षा एवं समाजसेवा इत्यादि संस्थानों से जुड़कर देश व विदेश में ख्याति अर्जित करने वाले व्यक्तियों की लिस्टिंग कर उन्हें विभिन्न सम्मानों से नवाजने का फैसला किया ताकि आने वाली पीढियां भी लालायित रहे कि उनके कार्यों की कहीं न कहीं कभी न कभी समीक्षा की जाती है!
हिम उत्तरायणी के संयोजक सूर्य प्रकाश सेमवाल ने बताया कि उन्होंने जब उत्तरायणी पर्व की शुरुआत करने का बीड़ा उठाया था तब यह दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि यह पूरी दिल्ली ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान के शहरों तक फैलेगा आज ख़ुशी होती है कि देवभूमि के मुट्ठी भर लोग उत्तरायणी के माध्यम से देश भर में स्वच्छता, पर्यावरणीय शुद्धता व भाई चारे का सन्देश देने में कामयाब है! उन्होंने कहा कि उनका मकसद भी यही था कि उत्तराखंड के ऐसे चुनिन्दा लोग एक साथ एक मंच पर सम्मानित किये जायं जिनके कार्यों से उत्तराखंड व देश का नाम रोशन हो रहा हो! सेव हिमालय के संयोजक विनोद नौटियाल बताते हैं कि हम सबका मकसद एक ही है कि हिमालय बचा रहेगा तो पर्यावरण शुद्धता के साथ नदियाँ, वन, व मनुष्य व सभी प्राणियों का जनजीवन बचा रहेगा और जितने भी प्रबुद्ध आज सम्मानित हो रहे हैं कहीं न कहीं इन सबकी अपनी अपनी भागीदारी इस क्षेत्र में बनती है ! उन्हें उम्मीद है कि हम सब मिल जुलकर बार बार ऐसे प्रयास करें ! उन हस्तियों को ऐसे ही प्लेट फॉर्म पर सम्मानित करें जिन्होंने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी अपनी विधा में नाम कमाया है!
हिमालय गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले मुख्य व्यक्तियों में वरिष्ठ पत्रकार हेमेन्द्र बर्थवाल, रियल एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा, डायरेक्टर जनरल इंडियन कॉस्ट गार्ड राजेन्द्र सिंह तोमर (बिष्ट), वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल, एमिनेंट लेक्चरर एंड ऑथर सीपीएस रावत, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार घनानंद, सारेगामा लिटिल चैम्प सिंगर वसुंधरा रतूड़ी, साहित्यकार गीतकार व गायक डॉ. सतीश कालेश्वरी, आप के राष्ट्रीय अधिवक्ता हरीश अवस्थी, सोशल एक्टिविस्ट राकेश धस्माना, उमेश पन्त (सार्थक प्रयास) इत्यादि सम्मिलित थे जबकि पर्वत गौरव सम्मान हासिल करने वाले व्यक्तित्व लेखक कवि व लेक्चरर एमएमसी शर्मा, अनिल नेगी (सचिव गढ़वाल हीरोज फ़ुटबाल क्लब), देवांशी राणा (अन्तराष्ट्रीय शूटर), वरिष्ठ पत्रकार व्योमेश जुगरान, भगवान चंद (अभिनेता गढ़वाली/पंजाबी फिल्म्स),विजय मधुर (कवि), नारायण दत्त लखेड़ा (थियेटर आर्टिस्ट), हेम पन्त (लेखक) जबकि इसके अलावा दिल्ली गौरव सम्मान मयंक आर्य (युवा लेखक व एक्टिविस्ट), प्रेमा धोनी (सोशल एक्टिविस्ट), करुणा भट्ट (सोशल एक्टिविस्ट), समाजसेवी नन्दन सिंह रावत, पत्रकार मनोज जुगलान, रंगकर्मी खेमदा सहित कई अन्य जानी मानी हस्तियाँ सम्मिलित थी! इस दौरान कार्यक्रम में दिल्ली के प्रबुद्ध समाज के लोग, उत्तराखंड के प्रवासी मीडिया कर्मी, आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव हरपाल सिंह रावत, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश अवस्थी, समाजसेवी नंदन सिंह रावत, पत्रकार मनोज जुगलान, पांचजन्य के एसोसिएट आर्ट डायरेक्टर शशिमोहन रवांल्टा इत्यादि मौजूद थे! मंच संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी व हिम उत्तरायणी के संयोजक सूर्य प्रकाश सेमवाल ने बारी बारी से निभाई!