Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तराखंडडोबराचांटी पुल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने दी कार्मिकों को शुभकामनाएं!

डोबराचांटी पुल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने दी कार्मिकों को शुभकामनाएं!

देहरादून 11 सितम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)

  • मुख्यमंत्री ने दी डोबराचांटी पुल के निर्माण से जुड़े कार्मिकों को बधाई।

 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी स्थित डोबराचांटी पुल के निर्माण से जुड़े अभियंताओं, कार्मिकों, श्रमिकों व विभागीय अधिकारियों को इसके निर्माण में दिये गये योगदान एवं परिश्रम के लिये बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंताओं व श्रमिकों की मेहनत से डोबराचांटी पुल बनकर लगभग तैयार हो पाया है। 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद प्रतापनगर के लोगों की वर्षों से लम्बित मांग पूरी हुई है। टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने के लिए निर्माणाधीन डोबराचांटी पुल बनकर लगभग तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रताप नगर वासियों की पीड़ा और डोबराचांटी पुल की अहमियत को समझते हुए हमने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा। इसके लिए एकमुश्त बजट जारी किया। अब इसका परिणाम हम सभी के सामने है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील के ऊपर बनाया जा रहा डोबरा चांटी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से 03 लाख से ज्यादा की आबादी को जिला मुख्यालय तक आने के लिए बहुत कम दूरी तय करनी पड़ेगी। टिहरी आने वाले पर्यटक प्रतापनगर भी आ सकेंगे। आवागमन की सुविधा होने से क्षेत्र की आर्थिकी में भी इजाफा होगा।

राजनीतिक नेतृत्व की दृढता व इच्छा शक्ति से किस तरह से सालों से अधर में लटके काम समयबद्धता से पूरे किए जा सकते हैं, डोबरा चांटी पुल इसका बड़ा प्रमाण है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES