देहरादून 16 फरवरी 2020 (हि. डिस्कवर)
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आप की भारी जीत की फजीहत झेल रही भाजपा के मंथन ने उत्तराखण्ड में बबंडर ला दिया है। पिछले दो दिनों से उत्तराखण्ड में कम दिल्ली में ज्यादा हलचल दिख रही है। राजनैतिक गलियारों में पैठ रखने वाले लोग सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर हैं व अटकलों का बाजार गर्म किये हैं।
विगत दो दिनों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के परिवर्तन की बात सोशल मीडिया पर जोरों पर है। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया व न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से यह तक घोषणा कर दी है कि अगले मुख्यमंत्री सतपाल महाराज होंगे।
यह आश्चर्य की बात है कि अभी तक भाजपा के किसी प्रवक्ता ने आकर इस बात का खंडन नहीं किया है कि यह खबर झूठी है व सिर्फ अफवाह है।
आज दिल्ली से अचानक जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के देखे जाने के बाद फिर खबरों का बाजार गर्म हो गया है। डॉ. निशंक ने जिस तरह इस दौरान मीडिया से दूरियां बनाये रखी उस से लोगों का अनुमान है कि परिवर्तन तो हो सकता है लेकिन कौन क्या बनेगा अभी यह माथापच्ची बाकी है।