Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडडॉ धन सिंह रावत ने किया दो मोटर मार्गों का शिलान्यास।

डॉ धन सिंह रावत ने किया दो मोटर मार्गों का शिलान्यास।

पौड़ी 1 सितम्बर 2019 (हि. डिस्कवर)।
प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास तथा उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्या सुनी तथा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं की सौगात के साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित कर किया। दो मोटर मार्ग के शिलान्यास सहित स्कूलों में फर्निचर वितरण किया।

मंत्री डा0 रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। उन्होने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भीड़ा, गंगाऊ, मझगांव, भेडेली कोटा, जसपुर-बैरगढ,़ बुड़ाकोट, मेलधार एवं सिमखेत आदि गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्या सुनी तथा उनके मांग पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान मंत्री डा0 रावत ने चोपताखाल में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में टॉपर इण्टर एवं हाईस्कूल की छात्रा सोनम एवं शान्ति को चैंक भेंट कर सम्मानित किया। जबकि पनाऊ-रौता मोटर मार्ग का डामरीकरण का शिलान्यास, तथा चोपताखाल जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर वितरण किया। वही उत्याणी से दुमलोट मोटर मार्ग का शिलान्यास कर लोगों को विकास की सौगात दी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES