सूरत/देहरादून 12 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
उत्तराखण्ड समाज सूरत के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. देवेश्वर भट्ट का अभी कुछ ही समय पूर्व एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सूरत से काठगोदाम व सूरत से हरिद्वार के लिए भेजे गए उत्तराखंड समाज के लोगों की टिकट भुगतान का पैसा उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया बता रहे हैं व कह रहे हैं कि उन्होंने व उनकी टीम ने विगत 15 दिन से लगातार गुजरात में रह रहे समाज से सम्पर्क साधकर उन्हें एकजुट किया व उन्हें ट्रेन तक भिजवाने की व्यवस्था की है।
पूर्व में जारी उनके वीडियो में कहीं भी उपरोक्त बात नहीं कही गयी थी जिसके कारण हिमालयन डिस्कवर सहित अन्य कई न्यूज़ पोर्टल ने पूर्व में खबर बनाकर यह जानना चाहा कि क्या उत्तराखंड सरकार द्वारा गुजरात से चलने वाली रेल व उसमें सफर करने वाले उत्तराखंडी जनमानस की रेल यात्रा का खर्च वहन किया गया है।
जैसे ही खबर वायरल हुई तो स्वाभाविक सी बात थी कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सूरत में डॉ देवेश्वर भट्ट से सम्पर्क साधा गया होगा व उन्हें कहा गया होगा कि सम्बंधित प्रकरण पर तस्वीर साफ करें। जिसके फलस्वरूप डॉ देवेश्वर भट्ट को अपना दूसरा वीडियो जारी करना पड़ा व उन्हे कहना पड़ा कि उन्होंने व उनकी पूरी टीम ने 15 दिन मैनेजमेंट सम्भाला है व उन्होंने रेलवे टिकट पर कोई पैसा खर्च नही किया है। उन्होंने कहा कि अफवाह न फैलाएं इससे मेरी छवि खराब हो सकती है क्योंकि पूरा खर्च उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उठाया है।
आप भी सुनिए कि अपने वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं समाजसेवी डॉ. देवेश्वर भट्ट:-

