Saturday, November 23, 2024
Homeपर्यटन-यात्राडेनमार्क का 6 सदस्यीय दल उत्तराखंड भ्रमण पर!पर्यटक स्थलों तथा पर्यटन ...

डेनमार्क का 6 सदस्यीय दल उत्तराखंड भ्रमण पर!पर्यटक स्थलों तथा पर्यटन गतिविधियों से होंगे रूबरू!

देहरादून 26 मई 2019 (हि. डिस्कवर)

राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेनमार्क से एक 06 सदस्यीय प्रतिनिधि
मण्डल परिचयात्मक भ्रमण पर उत्तराखण्ड पहुँचा है। दल में डेनमार्क मीडिया के कतिपय
नामचीन पत्रकार, फ्री-लांसर तथा योग प्रशिक्षत सम्मिलित हैं। यह प्रतिनिधि मण्डल 25 मई से
31 मई के बीच ऋषिकेश, औली तथा नई टिहरी के विभिन्न पर्यटक स्थलों तथा पर्यटन
गतिविधियों से रूबरू होगा।


सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि इस परिचयात्मक भ्रमण के माध्यम से राज्य
के पर्यटन की विभिन्न विधाओं यथा योग, रिवर राफ्टिंग, स्कीं, वन्य जीवन, प्राकृतिक सौ ंदर्य
तथा अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्टींय
स्तर के मीडिया, ब्लागर्स तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से स्थानीय
पर्यटन को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिलेगी और इसके परिणाम स्वरूप राज्य में बढ़ने
वाले पर्यटन प्रभाव से स्थानीय पर्यटन व्यवसायी लाभान्वित होंगे।
यह 06 सदस्यीय दल ऋषिकेश में योग, रिवर राफ्टिंग, गंगा आरती तथा राजाजी नेशनल
पार्क का भ्रमण करेगा! औली में विभिन्न वाटर स्पोर्टस की गतिविधियों से भी रूबरू होगा। 06 सदस्यीय दल में हंस हैनिंग मार्क, गिते ल्युटिनेन, जैसपर लंड्सगार्ड, जैन्स अल्रिक, क्रिसटीना जूल और कैथरीन स्कमिड्ट शामिल हैं!

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES