Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedटोंस में बाढ़ से हालात...! खतरे की जद में त्यूणी बाजार।

टोंस में बाढ़ से हालात…! खतरे की जद में त्यूणी बाजार।

त्यूणी/देहरादून 29 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

विगत दिनों से लगातार बारिश ने जहां पहाड़ का जीवन अस्त ब्यस्त कर दिया है वहीं देहरादून जिले व राज्य का सीमांत क्षेत्र त्यूणी बाजार के पास से बहने वाली टोंस नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कल रात तक जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया था कि वह झूला पुल की सपोर्टिंग वायर तक को छूने लगा था।

इधर नदी इतने उफान पर दिखी कि टोंस छोर पर खड़ी दुकानों की के पुश्तों की नीवें भी खोखली दिखने लगी। पूरे बाजार में भय का माहौल बना रहा और दुकानदार अपना गला व सामान समेटते नजर आए। वहीं दूसरी ओर खेल मैदान व हैलीपैड भी जलमग्न हो गयी ऐसे में दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

आज बरसात छुटपुट होने के कारण टोंस का जलस्तर थोड़ा बहुत घटने के आसार नजर आ रहे हैं और अगर फिर शाम तक उत्तरकाशी के पर्वत क्षेत्र व हिमाचल के इलाकों में बारिश हुई तो सम्भव है रूपिन व सूपिन का जलस्तर बढ़ेगा ऐसे में त्यूणी मार्केट खतरे की जद में आ सकता है।

ऐतिहात के तौर पर प्रशासनिक स्तर पर यहां हाई अलर्ट घोषित किया जाना चाहिए व आपदा प्रबंधन टीम ही नहीं बल्कि त्यूणी वासियों को भी विगत रात्रि की भांति आज रात्रि भी जागरण कर गुजारनी चाहिए ताकि किसी दुर्घटना की संभावना से पहले ही सजग रहा जा सके।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES