पौड़ी 07 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारियों को जनपद के कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु गोद देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि इन बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाते हुए मानवीय रूप से अपना योगदान दें, जिससे बच्चे स्वस्थ होकर अपना स्वस्थ्य जीवनयापन कर सकें।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायद दी कि बच्चों के लिए नकद धनराशि कदापि न दें, बल्कि फूड किट के रूप में देते हुए बच्चों की नियमित देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में आंगनवाड़ी आदि केन्द्रों में होने वाले नाप-जोख आदि के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर बच्चों के स्वस्थ्य सुधार की जानकारी रखेंगें।
जिलाधिकारी ने वर्तमान में जनपद में 31 अतिकुपोषित एवं 143 कुपोषित का शिकार हुए बच्चे अधिकारियों को सौंपे। उन्होंने क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को उनके क्षेत्रार्न्तगत कुपोषण के शिकार हुए बच्चे गोद दिये, ताकि बच्चों की स्वस्थ्य की नियमित देख-रेख हो सके। कहा कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गये अभिनव कार्यों की आख्या प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल को उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिनांक 11 अगस्त, 2019 को आयोजित होने वाली 04 कि.मी. के बालक/बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कण्डोलिया मैदान में मानसून मैराथन 2019 की दौड़ हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने 04 कि.मी. के पौड़ी मानसून मैराथन दौड़ हेतु पूर्व में सभी तैनात अधिकारियों/कार्मिकों को यथावत तैनाती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन सभी प्रतिभागियों को जिन्होंने 04 अगस्त, 2019 को आयोजित मानसून मैराथन में पंजीकृरण कर प्रतिभाग के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी ने सभी 04 कि.मी. के जूनियर/सीनियर वर्ग के बालक/बालिका को मानसून मैराथन में प्रतिभाग हेतु दिनांक 11 अगस्त, 2019 को कण्डोलिया मैदान में प्रातः 07ः00 बजे से पूर्व में आंवटित चैस्ट नम्बर एवं टी शर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके चैस्ट नम्बर खो गये हैं, वह जिला पर्यटन कार्यालय पौड़ी में अपना पंजीकरण संख्या एवं आवेदन का मिलान कर चैस्ट नम्बर प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
मानसून मैराथन में वही प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्होंने 04 अगस्त, 2019 को आयोजित मानसून मैराथन में पंजीकरण किया। दिनांक 11 अगस्त, 2019 को प्रातः 07ः00 बजे से काण्डोलिया मैदान से दौड़ का शुभारम्भ किया जायेगा, जो टेका रोड़ से होते हुए टर्निंग प्वांइट से वापस कण्डोलिया मैदान में समापन होगा। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कण्डोलिया मैदान में ही किया जायेगा। जिस हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्था के साथ कार्यक्रम सम्पन कराने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी लखेन्द्र गांथियाल, क्रीड़ा अधिकारी पर्यटन के.एस. नेगी, सीएओ डी.एस. राणा, सीवीओ एस.के. सिंह, डीईओ के.एस. रावत, सीएमओ डॉ. बी.एस. जंगपांगी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, एपीडी सुनील कुमार, खेल विभाग से प्रजापति कुकरेती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।