Friday, October 18, 2024
Homeदेश-प्रदेश‘‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशनःलोकल टू ग्लोबल" अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तीन उत्तराखंडी शिक्षकों...

‘‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशनःलोकल टू ग्लोबल” अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तीन उत्तराखंडी शिक्षकों को टीचर इनोवेशन अवार्ड-2019 सम्मान!

देहरादून 26 अगस्त, 2019 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की रजत जयंती समारोह के अवसर पर *Teacher innovation award 2019*  में उत्तराखण्ड के तीन शिक्षकों को सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की रजत जयंती समारोह पर नई दिल्ली स्थित मानेक्शा केंद्र में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ‘‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशनःलोकल टू ग्लोबल” का आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु राष्ट्रीय नवाचारी अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा के सहायक अध्यापक भास्कर जोशी को ’सामुदायिक सहभागिता हेतु’, राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी के सहायक अध्यापक लाल सिंह बानी को ’राष्ट्र निर्माण हेतु’ एवं जी.एम.पी.एस खुमेरा, रूद्रप्रयाग के प्रमांद सिंह को ’योगा मेडिटेशन हेतु’ सम्मानित किया गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES