Saturday, July 12, 2025
Homeलोक कला-संस्कृतिजनशताब्दी कम करेगी देहरादून-हल्द्वानी-काठगोदाम दूरियां। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की पहल...

जनशताब्दी कम करेगी देहरादून-हल्द्वानी-काठगोदाम दूरियां। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की पहल को हरी झंडी।

देहरादून 11 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

सचमुच काम ऐसा हो जो सबको दिखे। जुम्मा जुमा कुछ ही महीनों पूर्व राज्य सभा पहुंचे अनिल बलूनी ने सांसद बनने के बाद जो भी कार्य किये वो धरातल पर दिखने लगे हैं। चाहे वह प्रदेश के अस्पतालों में सांसद निधि से आईसीयू वार्ड बनवाने की बात हो या फिर अब देहरादून-हल्द्वानी-काठगोदाम की दूरी कम करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से जनशताब्दी चलवाने की बात! उन्होंने अपने अपने अल्प कार्यकाल में अपने को साबित करके दिखा दिया।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की यह निजी सोच का ही नतीजा रहा है कि यह योजना क्रियान्वयन होने वाली है। उनकी सोच में वे सभी उत्तराखण्डी हैं जिनको गढ़वाल से कुमाऊँ या कुमाऊं से गढ़वाल पहुंचने में घण्टों मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने इसी सोच को निजता के साथ उठाते हुए कहा कि जनशताब्दी के देहरादून काठगोदाम चलने से सुबह आदमी काठगोदाम से चलकर डयूटी पर देहरादून व शाम छुट्टी होने पर वापस हल्द्वानी काठगोदाम पहुंच सकता है।

बहरहाल जनशताब्दी सचमुच गढ़-कुमाऊं की दूरी कम कर लेगी और आदमी देहरादून से काठगोदाम मात्र 4 घण्टे में पहुंच जाने की संभावना है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES