पौडी 1 मार्च 2019 (हिमालयन डिस्कवर)
चकबंदी दिवस पर आज कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में गरीब क्रांति उत्तराखंड के तत्वाधान में चकबंदी के प्रेरणास्रोत गणेश सिंह “ग़रीब” का 83 वां जन्मदिन चकबंदी दिवस के रूप में धूम-धाम से मनवाया गया चकबंदी दिवस आयोजित संगोष्टी में ब्लॉक के कहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, समाजसेवी,एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने फूल मालाओं से गरीब जी स्वागत एवं सम्मान किया गया अपने सम्बोधन में गणेश गरीब जी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य संघर्ष के लायक नही हैं। युवाओं से उनका अनरोध हैं कि इस चकबंदी मुहिम की बागडोर अपने हाथों में ले क्योंकि युवा ही देश भविष्य हैं ।
गरीब ने कहा कि देश की उन्नति जवान एवं किसान पर ही निर्भर हैं। जहां जवान देश की सुरक्षा करते हैं, वहीं किसान अन्न पैदा कर देश के विकास में सहयोग कर रहा है। आंदोलन से राज्य तो मिल गया लेकिन इससे पुराना चकबंदी आंदोलन सरकार की फाइलों में दबकर रह गया।
इस अवसर पर समजसेवी जगमोहन डांगी ने कहा कि हम हमेशा गरीब जी साथ थे और साथ रहेंगे। शेखर मंजेड़ा, अर्जुन पटवाल,पूर्व प्रमुख अनिल कुमार ने अपने विचार रखे। समाजसेवी जगमोहन डांगी एवं बीरेंद्र रावत एडीओ वन ने गरीब को अंगवस्त्र भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना की।
संगोष्टी से पहले 14 फ़रवरी को पुलवामा में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संगोष्टी में विचार रखा गया कि पहाड़ में चकबंदी अनिवार्यता लागू करने के सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं गरीब जी के चकबंदी के लिए संघर्ष एवं त्याग, समर्पण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने शासन एवं सरकार से गरीब जी को पद्मश्री की मांग का जोरदार समर्थन किया।
इस असवर पर ब्यापार संघ कल्जीखाल अध्यक्ष भक्तदर्शन नेगी, समाजसेवी सुदर्शन नेगी, नितिन पटवाल, रतनलाल, संजय कुमार, अजय मोहन नेगी, जसपाल नेगी, क्षेत्र0 प0 सुभाष कुमार, श्रीमती प्रभा देवी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सुनीता देवी, राकेश रावत, जीतेंद्र पटवाल, चन्द्रमोहन ध्यानी आदि लोग मौजूद थे। मंच संचालन पूर्व प्रमुख अनिल नेगी ने किया।