Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तराखंडघर वापसी के लिए बंगाल के यात्रियों का विष्णु घाट पुल पर...

घर वापसी के लिए बंगाल के यात्रियों का विष्णु घाट पुल पर प्रदर्शन।म

हरिद्वार 6 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

लॉक डाउन के पिछले डेढ़ माह से हरिद्वार के विभिन्न होटलों में पनाह लेकर रह रहे लगभग 700 बंगाली यात्रियों के सब्र का बांध आखिरी फूट ही गया। उन्होंने विगत 5 मई को बिष्णु घाट प्रदर्शन कर अपनी आवाज उत्तराखंड सरकार तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश की है।

इन बंगाली यात्रियों का सरकार पर आरोप है कि वे विगत डेढ़ माह से हरिद्वार में फंसे हुए हैं लेकिन सरकार के नोडल अधिकारी न अभी तक उनकी बंगाल सरकार से बात कर पाए हैं न वे इस मूड में ही दिख रहे हैं।

उनका कहना है कि पर्यटन प्रदेश होने के बाबजूद इतना तो समझ आ गया है कि यहां आपदा से निबटने के इंतजाम नाकाफी हैं क्योंकि हम बिगत डेढ़ महीने से यहां बच्चे और बुजुर्गों के साथ फंसे हैं लेकिंन यहां कोई भी इस बात का ध्यान नहीं दे रहा है, मजबूर हमें ये कदम उठाने पड़े।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES