हरिद्वार 6 मई 2020 (हि. डिस्कवर)
लॉक डाउन के पिछले डेढ़ माह से हरिद्वार के विभिन्न होटलों में पनाह लेकर रह रहे लगभग 700 बंगाली यात्रियों के सब्र का बांध आखिरी फूट ही गया। उन्होंने विगत 5 मई को बिष्णु घाट प्रदर्शन कर अपनी आवाज उत्तराखंड सरकार तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश की है।
इन बंगाली यात्रियों का सरकार पर आरोप है कि वे विगत डेढ़ माह से हरिद्वार में फंसे हुए हैं लेकिन सरकार के नोडल अधिकारी न अभी तक उनकी बंगाल सरकार से बात कर पाए हैं न वे इस मूड में ही दिख रहे हैं।
उनका कहना है कि पर्यटन प्रदेश होने के बाबजूद इतना तो समझ आ गया है कि यहां आपदा से निबटने के इंतजाम नाकाफी हैं क्योंकि हम बिगत डेढ़ महीने से यहां बच्चे और बुजुर्गों के साथ फंसे हैं लेकिंन यहां कोई भी इस बात का ध्यान नहीं दे रहा है, मजबूर हमें ये कदम उठाने पड़े।