Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडगढ़वाल आयुक्त जावलकर ने पौड़ी आयुक्त कार्यालय में किया झंडारोहण। कहा- औद्यानिकी...

गढ़वाल आयुक्त जावलकर ने पौड़ी आयुक्त कार्यालय में किया झंडारोहण। कहा- औद्यानिकी व कृषि क्षेत्र में कार्य करना जरूरी।

जावलकर ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।


पौड़ी 15 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)
गढ़वाल मण्डल मुख्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस पर्व को बडे धुमधाम से मनाया गया। 73वां स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सचिव पर्यटन/सूचना, उत्तराखण्ड सरकार एवं गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने अपने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर प्रदेश व देश वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। उन्होने ध्वजारोहण के उपरान्त परिसर में देवदार के वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।

गढ़वाल मंडल कमिश्नरी में ध्वजारोहण करते आयुक्त गढ़वाल।

आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिव पर्यटन/सूचना एवं गढ़वाल आयुक्त जावलकर ने सभी को 73वां स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आने वाले बहुत सारे चुनौतियों के मध्य सभी को मिलजुल कर अच्छे तरीके से कार्य करने हैं। आपदा की चुनौती का सामना करते हुए, इमानदारी के साथ कार्य करना है। जिससे आपदा के आवान से उभरकर आयेगे।

उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पौड़ी के लिए बहुत सारे कार्य करने है। कोर्ट के कार्य को संपादित करने है। साथ ही उद्यानिक एवं कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने है। उन्होने सभी को इस स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला व इस प्रमुख दिवस के अवसर पर संकल्पवद्ध होकर ईमानदारी के साथ लगनता से कार्य करने को कहा। कहा कि ईमानदारी पूर्वक लोगों के विश्वास व आत्म संतुष्टी के साथ कार्य करने, आने वाले वर्ष में अपने आप को एक मिशाल के रूप पहचान स्थापित कर सकेंगे।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नेत्र सिह रावत, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम राकेश रावत, प्रशासनिक अधिकारी धर्म सिह रावत, एसआई गोवर्धन प्रसाद नैनवाल, शिविर सहायक आयुक्त कार्यालय राजेश कुमार सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES