Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedगंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों के लिए...

गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों के लिए दल रवाना!

देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (हि. डिस्कवर)
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम (नेहरू इन्स्टीटयूट आॅफ माउन्टनियरिंग) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन आॅफ यूटीडीबी एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि मिशन अटल जाॅइन्ट एक्सपेडिशन के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों को लगभग 25 से 30 दिन के भीतर फतह किया जाएगा।
उक्त चोटियों के नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल-1 व अटल-2 रखे जायेंगे। उक्त अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया है। पर्वतारोही टीम को बधाई व शुुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री ग्लेशियर की दो चोटियां जिनको अभी तक फतह नही किया गया है, ऐसी चोटियों पर जाना रहस्य व रोमांच से भरपूर होगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व भी विशाल व धवल था। यह गौरव कि बात है कि उत्तराखण्ड हिमालय की दो चोटियां श्रद्धेय अटल जी के नाम से याद की जाएगी। पर्वतारोही दल द्वारा वृक्षारोपण, पाॅलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी इस मिशन द्वारा दिया जाएगा, ऐसी आशा है। हम चाहते है कि उत्तराखण्ड अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए। हमारे पूर्वज, संस्कृति, परम्पराएं प्रकृति से गहराई से जुड़ी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, निम के प्रिंसीपल कर्नल अमित बिष्ट, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य अवधेश भट्ट उपस्थित थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES