Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedखेलों में आ रही समस्याओं के सुनवाई के लिये टोल फ्री नम्बर...

खेलों में आ रही समस्याओं के सुनवाई के लिये टोल फ्री नम्बर तैयार करने के निर्देश।

देहरादून 16 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

सचिवालय सभागार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में खेलों के विकास एवं युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के मध्यनजर खेल सघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न खेलों की समस्याओं के सम्बन्ध में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की व उनके समाधान का आश्वासन दिया। खेल मंत्री पाण्डेय ने खेलों में आ रही समस्याओं के सुनवाई के लिये टोल फ्री नम्बर तैयार करने के निर्देश संयुक्त सचिव खेल को दिये। समस्त खेल संघों के अध्यक्ष/सचिव से राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खेल संघों के खिलाड़ियों की सूची मांगी है तथा उनके कार्यकाल में सम्बन्धित खेलों में हासिल की गई उपलब्धि की रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने खेल संघों से सरकार की और से दी जा सकने वाली सुविधाओं पर भी प्रस्ताव मांगा। खेल मंत्री पाण्डेय ने खेलों में आ रही समस्याओं के लिये सहायक निदेशक  एस.के. शार्की को नोडल अधिकारी नियुक्त किया तथा उनका मोबाईल नम्बर सभी संघों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये।
खेलमंत्री ने पंजीकरण/नवीनीकरण में ढिलाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्मिक का पटल बदलने के निर्देश दिये तथा खेल अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिये। खेल मंत्री ने बेसबाॅल के प्रशिक्षण के लिये सुद्धोवाला क्षेत्र में संघ की मांग पर 05 एकड़ की भूमि तलाश करने के निर्देश दिये। जूड़ो संघ द्वारा प्रशिक्षण के लिये स्थान की मांग पर महाराणा स्पोर्टस काॅलेज में स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक खेल को दिये। खेल मंत्री का कहना था, कि विभिन्न संघों के साथ बैठक करने का उद्देश्य युवा खिलाडियों को तैयार करने लिये आ रही दिक्कतों का समाधान किया जाय। उन्होंने चर्चा दौरान कहा कि फुटबाॅल में दो संघ में आपसी विवाद को देखते हुए उनके समाधान के लिये पदाधिकारियों के साथ एक बैठक एक हफ्ते में निर्धारित की गई है।
क्याकिंग एवं राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं विधायक केदारनाथ श्री मनोज रावत ने कहा कि प्रदेश में वाटर स्पोर्टस के लिये रूड़की नहर तथा सलालम खेलों लिये चन्द्रापुरी(रूद्रप्रयाग) में अवस्थापना सुविधाएं विद्यमान है। उन्होंने इसे देखते हुए प्रदेश में वाटर स्पोर्टस में स्थाई प्रशिक्षण शिविर लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। जूड़ो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री सतीश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियों में वरीयता, स्काॅलरशिप तथा प्रशिक्षिण सुविधा देने से खेलों के प्रति युवा खिलाड़ियों का आकर्षण बढ़ेगा। करांटे एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा टिहरी में खिलाड़ी तैयार करने हेतु स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गई।
बैठक में खेल सचिव डाॅ.भूपेन्दर कौर औलख, संयुक्त सचिव  अतर सिंह, अपर निदेशक  धर्मेन्द्र सिंह, उत्तराखण्ड बाॅलीबाॅल एसोसिएशन के  हरीश प्रसाद भट्ट, उत्तराखण्ड फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव  विरेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  एस.पी.चमोली, डब्ल्यूजीए उत्तराखण्ड के सचिव  एल.एस.मेहता, डिसेएबल स्पोर्टिंग सोसाईटी उत्तराखण्ड के अध्यक्ष भारती भूषण चुघ और सचिव हरीश चौधरी एवं ताईक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखण्ड के एग्जेक्यूटिव मेम्बर ललित आर्य सहित अन्य संघो के पदाधिकारी मौजूद थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES