Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedखबर का असर...! टीम झाँपु ने हटाये गीत से मुख्यमंत्री के फोटो...

खबर का असर…! टीम झाँपु ने हटाये गीत से मुख्यमंत्री के फोटो ! मांगी माफी….!

देहरादून 5 सितंबर 2018 (हि. डिस्कवर)

हिमालयन डिस्कवर में छपी खबर “सुनिन्द से ग्ये रे झाँपु” की खबर का असर देखिये कि शाम होते होते टीम झाँपु द्वारा न सिर्फ इस गीत से मुख्यमंत्री के फोटो हटा दिए गये बल्कि गायक पवन सेमवाल को सोशल साइट पर आकर गीत सम्बन्धी सफाई देनी पड़ी व सार्वजनिक अपनी टीम की गलतियां स्वीकार कर माफी मांगी गई है।

ज्ञात हो कि पांडे नामक व्यक्ति द्वारा टीम झाँपु के विरुद्ध नेहरू कालोनी थाना में 15 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कहा गया था कि यह गीत जानबूझकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए लिखा गया है।

इस पर हिमालयन डिस्कवर न्यूज़ पोर्टल ने विस्तृत खबर छाप कर इंगित किया था कि कहां टीम झाँपु ने गलतियां की हैं। इसका असर यह हुआ कि शांयकाल तक सारे विवादास्पद फोटो हटा दिए गए व गायक को सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी। अब देखना है राज्य सरकार इस मुद्दे पर टीम झाँपु को अभयदान देती है या फिर कोई कार्यवाही। गेंद सरकार के पाले में है। प्रकरण की विस्तृत खबर:-

“सुनिन्द से ग्ये झाँपु रे” नामक विवादित गीत से प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने पर पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES