देहरादून 27 मार्च 2020 (हि. डिस्कवर)
कोविड-19 (COVID-19) अर्थात कोरोना वायरस बीमारी-2019 की चेन तोड़ने के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ने आगामी खतरे की संभावनाओं को देखते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 300 बेड का एक पूरा वार्ड आरक्षित कर दिया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए स्वामीराम विश्वविद्यालय ले कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा है कि उन्होंने इस जानकारी की सूचना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दे दी है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना ग्रसित मरीजों की देखरेख करने उन्हें डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ व सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवश्यक उपकरण नहीं मिल रहे हैं। डॉ. विजय धस्माना ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्हें कोरोना संक्रमित रोगियों की देखरेख करने वाले समस्त स्टाफ हेतु आवश्यक उपकरण मदद उपलब्ध करवाएं ताकि बिषम परिस्थितियों का सामना किया जा सके।