सतरोंखाल (रुद्रप्रयाग) 2 नवम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)
अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई कि उसके टीजर ने पूरे पहाड़ को अशांत कर दिया! अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म “केदारनाथ” पर स्थानीय जनता यह टकटकी लगाए बैठी थी कि चूंकि इसकी शूटिंग का बड़ा पार्ट केदारनाथ में फिल्माया गया है तो कहीं न कहीं इसमें वह केदारनाथ दिखाई देगा जिसमें तबाही के मंजर दिखाई देंगे! 2013 में आई केदार आपदा के दृश्यों को इसमें समाहित कर इसे धार्मिक पृष्ठभूमि से जोड़कर अरबों हिन्दुओं की आस्था से जोड़ा जाएगा लेकिन हुआ इसका एकदम उलट! क्या निर्देशक क्या निर्माता और क्या पटकथा लेखक सबने इसे व्यवसायिक स्तर की कहानी में तब्दील करने की कोशिश की है! हो न हो इसे इंटरनेशनल मार्केट में गल्फ कंट्रीज में बेचने का सौदा पहले ही हुआ हो वरना केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थान में चुम्बन जैसे शॉट्स फिल्माकर केदार भूमि को दूषित कर धार्मिक मान्यताओं का ऐसा उपहास कोई निर्माता या निर्देशक नहीं उड़ा सकता है! हो न हो अंदर कहानी में कहीं ट्विस्ट हो और इसे पब्लिसिटी स्टंट की तरह इस्तेमाल करना निर्माता निर्देशक के दिमाग का कीड़ा हो ताकि फिल्म हाल तक पहुँचने से पूर्व ही सब तक पहुँच जाय ठीक वैसे ही जैसे बजरंगी भाई जान हुई! लेकिन यहाँ प्रश्न एक नहीं दो खड़े होते हैं पहला यह कि केदारनाथ में कंडी डंडी बोकने के लिए मुस्लिम कोई श्रमिक हो यह जानना जरुरी है दूसरा क्या केदारनाथ जैसी तपोभूमि में हनीमून जैसे चुम्बन शॉट्स फिल्माए जा सकते हैं! क्या पटकथा लेखक ने या फिर निर्देशक ने इस सब पर पूर्ण शोध किये बिना ही कहानी फाइनल कर दी और शॉट्स फिल्मा भी दिए!
(अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत व सारा अली के साथ निर्देशक अभिषेक कपूर)
बहरहाल प्रश्न बहुत हैं और गुस्सा उस से कई गुना ज्यादा! क्योंकि यह मात्र उत्तराखंड की जनता से जुड़ा श्रद्धा आस्था व विश्वास का बिषय नहीं है बल्कि विश्व भर के हिन्दुओं के उस आत्मसम्मान का बिषय भी है जो इस तीर्थ की यात्रा करना अपना सौभाग्य समझते हैं और अक्सर यहाँ चौथी अवस्था में पहुँचने पर ही यात्रा करते हैं! फिल्म निर्माता निर्देशक ने एक बड़ा विवाद तो यह खड़ा कर दिया कि अभिनेता सुशांत केदारनाथ में नमाज अता कर रहा है दूसरा यह कि अभिनेत्री को हिन्दू और अभिनेता को मुस्लिम किरदार देकर धर्म को धाराशायी करने का यत्न किया गया है इसीलिए सतरोंखाल (जनपद रुद्रप्रयाग) के समाजसेवियों ने आज निर्माता निर्देशक अभिनेता सुशांत राजपूत अभिनेत्री सारा अली के पुतलों के साथ बाजार में प्रदर्शन किया व फिल्म के टीजर का विरोध करते हुए पुतले जलाए! क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा कुत्सित प्रयास है ताकि हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा सके व इसकी धार्मिक मान्यताओं को कमजोर किया जा सके! हम इसकी भर्त्सना करते हैं क्योंकि ऐसे असमाजिक प्रेम प्रसंगों को केदारनाथ जैसे पावन स्थान में फिल्म के माध्यम से दर्शाना हिन्दू धर्म की मान्यताओं के विपरीत है! हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं !
वहीँ दूसरी और केदारनाथ का पुरोहित समाज भी इसके विरोध में मुखर हो गया है ! पुरोहित समाज के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि केदार आपदा में मारे गए लोगों का जरा भी इस फिल्म के निर्माताओं ने ख्याल नहीं किया और इसे हिन्दू लड़की के प्रेम प्रसंग मुस्लिम युवक से करवाकर हिन्दू धर्म की आस्था व स्थानीय जनभावनाओं को आहत किया है! उन्होंने कहा हम इसका खुलकर विरोध करते हैं और हर हिन्दू समाज के अनुयायियों से आग्रह करते हैं कि ऐसी फिल्म का खुलकर विरोध करें ताकि ऐसे निर्माता निर्देशक फिल्म बनाने से पहले सोच लें कि किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना कितना हानिकारक हो सकता है!
(फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व सारा )
ज्ञात हो कि यह फिल्म निर्माण काल से ही विवादों की शिकार रही है ! पूर्व में फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने बयान दिया था कि प्रेरणा अरोड़ा ने गैरकानूनी ढंग से फिल्म ‘केदारनाथ’ के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को बेच दिए हैं! इसलिए अब उनके खिलाफ पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है! उन्होंने कहा था कि अभी हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, प्रेरणा अरोड़ा और भूषण कुमार को उनका हर्जाना देकर इस फिल्म के निर्माण का काम अपने हाथ में ले लिया था. इसके बाद इस फिल्म पर मालिकाना हक अब रॉनी का है! लेकिन इसके बाद खबर आई कि प्रेरणा अरोड़ा ने बिना इजाजत के इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को दिए हैं!
जबकि दूसरी ओर इस मामले में प्रेरणा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि सब कुछ अब रॉनी स्क्रूवाला को बेच दिया गया है, लेकिन मैं या मेरी कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को थिएट्रिकल राइट्स बेचने के बारे में पता भी नहीं था! हमने तो इसे पेपर में पढ़ा!
बहरहाल विवादों से चोली दामन का साथ रखे फिल्म केदारनाथ के टीजर ने बबाल मचा दिया है अब फिल्म में क्या है यह उसे देखने के बाद ही पता चलेगा और यकीन जैसा टीजर है अगर वैसा ही कुछ हुआ तो निर्माता को लेने के देने भी पड़ सकते हैं ऐसा जान पड़ता है!