जयपुर/देहरादून (हि. डिस्कवर)
सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित उत्तराखंडी फिल्म मेजर निराला को जयपुर में आज रिलीज किया गया केंद्रीय मंत्री जल संसाधन अर्जुन मेघवाल ने जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा और फिल्म के लेखक डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संयुक्त रूप से प्रताप नगर सांगानेर में नवनिर्मित अत्याधुनिक निर्मल ऑडिटोरियम में फिल्म का शुभारंभ किया।
मेघवाल ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति अपने में अनेकों विशेषताएं लिए हुए हैं। इसके संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए आरूषि निशंक का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल उत्तराखंड के प्रवासियों अपितु संपूर्ण जनमानस के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देगी। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड की सुंदरता और संस्कृति के साथ-साथ सैनिकों के बलिदान को प्रमुखता के साथ दिखाया गया है ।
लेखक डॉ निशंक ने कहा कि उत्तराखंड की धरती पर ही वेद पुराण आदि की रचना हुई है उपनिषदों का जन्म भी यही हुआ है इसी धरती ने अनेकों वीर सपूतों को जन्म दिया है यहां की महान सैन्य परंपरा और बलिदान की गाथा यह फिल्म मेजर निराला है। इस अवसर पर रावत एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ,गढ़वाल सभा के अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत, महासचिव प्रशांत डोभाल ,दलवीर नेगी सहित अनेकों पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आरुषि निशंक को उत्तराखंड गौरव सम्मान–।
फिल्म रिलीजिंग के अवसर पर निर्मात्री आरुषि पोखरियाल निशंक को रॉयल हिमालय सेवा समिति द्वारा उत्तराखंड गौरव सम्मान प्रदान किया गया समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी केंद्रीय अध्यक्ष मंत्री अर्जुन मेघवाल सांसद रामचरण बोहरा एवं रावत एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर मेजर निराली टीम के निराला टीम के बेचैन कंडियाल, अभिनव पंत, बीएस नेगी, नायक राजेश मालगुड़ी, दुष्यंत, विजय रावत आदि उपस्थित थे