देहरादून 18 मई 2020 ( हि. डिस्कवर)
बेंगलुरू के प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए खुशखबरी है कि कल यानि 19 को बेंगलुरु से लालकुआं कुमाऊं मंडल व परसों यानि 20 मई 2020 को बेंगलुरु से हरिद्वार गढ़वाल मंडल के लिए रेलगाड़ी चलेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्बंध में अपने ट्वीटर एकाउंट से जानकारी साझा करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए लिखा कि कृपया धैर्य रखें। सबको घर आपस ला रही है हमारी सरकार।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरु से आने वाले एक उत्तराखंडी युवक ने हेल्पलाइन पर अपने विचार साझा करते हुए अपनी पीड़ा का बयान किया था व साथ ही सरकार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगाते हुए मुख्यमंत्री के बारे में कुछ अनर्गल शब्द कहे थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें नजरअंदाज करके उन्हें आज उन्हीं के अंदाज में जबाब दिया है। हमें भी सोचना चाहिए कि वैश्विक महामारी के दौर में हमें सब्र का परिचय देना होगा। राज्य व केंद्र सरकार अन्य राज्यों की सरकार से तारमत्म्य बनाकर चल रही है ताकि सब सकुशल अपने अपने स्थानों को लौट सकें।