Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedएस टी एससी केस में गलत फँसाये जाने वाले का केश मुफ्त...

एस टी एससी केस में गलत फँसाये जाने वाले का केश मुफ्त लड़ूंगा-अधिवक्ता आशीष कुमार द्विवेदी

लखनऊ 29 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)

सरकार द्वारा एससी एसटी प्रकरण पर बिना केस दर्ज कार्यवाही को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद जहां देश भर में सवर्णों में उबाल है वहीं इलाहाबाद हाइकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ता आशीष कुमार द्विवेदी ने सोशल साइट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एससी एसटी प्रकरण के झूठे केस में अगर किसी को बेवजह या बेअपराध फंसाया गया तो उसका केस वे मुफ्त में लड़ेंगे।

उन्होंने सोशल साइट पर अपना फोन नम्बर साझा करते हुए कहा कि जिसे भी परेशानी हो वह मुझे फोन से सम्पर्क करें। उनके इस ट्वीट के बाद जहां उनके इस निर्णय की सोशल साइट पर खुलकर तारीफ हो रही है वहीं अधिवक्ता आशीष कुमार द्विवेदी के इस ट्वीट के बाद वह सबके हीरो बन गए हैं।

आखिर जुल्म के विरुद्ध लड़ने वाले ऐसे भीरू कम ही होते हैं जो न्याय के साथ बिना किसी लालच के खड़े हों। विगत 27 अगस्त को फेसबुक पर ट्वीट करते हुए अधिवक्ता आशीष कुमार द्विवेदी ने लिखा:-

SC/ST ऐक्ट में अगर किसी भी सवर्ण को गलत फसाया जाता है तो उस सवर्ण का मुकदमा मैं बिना अधिवक्ता फीस के लड़ूंगा।

एडवोकेट आशीष कुमार द्विवेदी
एडवोकेट इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ बेंच
मो०न०9696608455

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES