Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में 6-7अप्रैल 2019 को मनायी जाएंगी माताश्री राजेश्वरी देवी की जयंती...

ऋषिकेश में 6-7अप्रैल 2019 को मनायी जाएंगी माताश्री राजेश्वरी देवी की जयंती ।

(जगमोहन आजाद)

द हंस कल्चर सेंटर एवं श्री हंस लोक जन कल्याण समिति के तत्वावधान में माताश्री राजेश्वरी देवी का दो दिवसीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। ऋषिकेश स्थित गंगा किनारे मातृशक्ति दिवस के रूप में भोले महाराज एवं माताश्री मंगला माता जी के सानिध्य में यह समारोह मनाया जाएगा।


संस्था के प्रचार प्रमुख स्वामी शिवकृपानंद ने गंगा रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि माताश्री राजेश्वरी देवी की पावन जयंती के अवसर पर श्री भोले महाराज एवं माताश्री मंगला जी इस अवसर पर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने, समाज में शांति एकता एवं सद्भावना का वातावरण बनाने तथा आध्यात्मिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप से जानने-समझने के लिए धर्म ग्रंथों के आधार पर सारगर्भित प्रवचन भी करेंगे एवं राज राजेश्वरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान 6 अप्रैल को सत्संग प्रवचनों के साथ शाम को 6:00 से 9:00 बजे तक भजन संध्या आयोजित की जाएगी ।जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकर, भगवान गणेश जी एवं भगवान शिव तथा सदगुरु महाराज की महिमा तथा आदि शक्ति मां जगदंबा की महिमा के साथ सत्संग ,ज्ञान एवं भक्ति पूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगे ।इसी के साथ भारतीय संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने समाज सेवा जन कल्याण तथा धर्म के मूल तत्व अध्यात्मिक ज्ञान पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी होगी।
जिसमें देश-विदेश से लगभग पांच हजार प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT