Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड राज्य के लिए अधिकृत ‘‘टोपी’’ का अनावरण।

उत्तराखण्ड राज्य के लिए अधिकृत ‘‘टोपी’’ का अनावरण।

देहरादून 01 फरवरी, 2019 (हि. डिस्कवर)


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य के लिए अधिकृत ‘‘टोपी’’ का  अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टोपी किसी भी देश राज्य अथवा क्षेत्र के लोगों की पहचान और सभ्यता को दर्शाती है। टोपी सम्मान एवं संस्कार का प्रतीक है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोपी उत्तराखंडी के नागरिकों के सम्मान को दर्शाने हेतु एक नवोन्मेष प्रयास है। इस टोपी को उत्तराखण्ड के हथकरघा उद्योग से उत्पन्न रेशम के कपड़े पर ऐंपण कला, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वृक्ष बुरांश, कुमाऊँ रेजीमेंट और गढ़वाल राइफल के रंगों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है। इस टोपी को ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपने ब्रांड ‘स्वयं’ के अन्तर्गत तैयार किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, डॉ. हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, ओमप्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES