देहरादून 07 सितम्बर, 2018(हि. डिस्कवर)
विभिन्न देशों और प्रदेशों में उत्तराखण्ड में निवेश का माहौल बनाने के बाद उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में तैयारियों की कवायद में जुट गई है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अक्टूबर में होने वाले निवेशक सम्मेलन 2018 के लिए देहरादून और ऋषिकेश में किए जाने वाले इंतजामों का जायजा लिया। सड़कों को दुरुस्त करने, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण आदि चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती, डोईवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए, जीएमवीएन, वन, सिंचाई आदि विभागों की ज़िम्मेदारी तय की गई।
इससे पूर्व मुख्य सचिव ने निवेश को आकर्षित करने के लिए आईटी और आईसीटी पालिसी, आयुष पालिसी, सौर ऊर्जा पालिसी आदि नीतियों को अपडेट करने और निवेश के अनुकूल बनाने पर विभागीय सचिवों के साथ विचार विमर्श किया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सचिव शहरी विकास आर.के.सुधांशू, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा, एमडी सिडकुल श्रीमती सौजन्या, डीएम देहरादून एस.ए.मुरुगेशन, डीएम टिहरी सुश्री सोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।