Thursday, July 17, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड के अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण!

उत्तराखण्ड के अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण!

देहरादून 17 जनवरी, 2019 (हि. डिस्कवर)
राज्याधीन सेवाओं में उत्तराखण्ड के अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के फैसले पर मोहकमपुर, देहरादून के अभिषेक राणा ने पत्र के माध्यम से अनाथों के समूह की ओर से आभार व्यक्त किया। अभिषेक राणा ने बताया कि वे स्वयं अनाथ हैं इसलिये वे इस समूह की पीडा को स्वयं समझते हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत की संवेदनशाीलता एवं सहृदयता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन दिया। राणा ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा अनाथों के लिये केवल 01 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनाथों के हित में यह एतिहासिक कदम उठाया गया है जिसकी हमारे अनाथ समाज के लोगों द्वारा मुक्त कंण्ठ से सराहना की जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES