Monday, January 26, 2026
HomeUncategorizedउत्तराखड में निवेश को बढ़ावा दें -मदन कौशिक

उत्तराखड में निवेश को बढ़ावा दें -मदन कौशिक

देहरादून 10 अगस्त 2018(हि. डिस्कवर)
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने लंदन में उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमण्डल से, लंदन के उत्तराखण्ड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमण्डल के टीम लीडर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस भेंट में उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन लंदन के सदस्यों ने, उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव और प्रतिनिधिमण्डल के विधायकगणों के साथ परिचर्चा की गई। उत्तराखण्ड वेलफेयर एसोसिएशन से आग्रह किया गया कि वे उत्तराखड में निवेश को बढ़ावा दें एवं लंदन में उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में कार्य करें। इसके लिए उत्तराखण्ड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया। उत्तराखण्ड वेलफेयर एसोसिएशन लंदन के अध्यक्ष दीवान भंडारी, सदस्य शिव सिंह जंगवान, पुष्कर रावत एवं महेश चौहान इत्यादि मौजूद थे।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES