Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड से १५ हज़ार राखियां सियाचिन जवानों के लिए   सेनाध्यक्ष जनरल  बिपिन...

उत्तराखंड से १५ हज़ार राखियां सियाचिन जवानों के लिए   सेनाध्यक्ष जनरल  बिपिन रावत  को भेंट!  राखियां तुरंत सीमा क्षेत्रों को रवाना…! 

देहरादून 25 अगस्त 2018 (हि. डिस्कवर)
*बहनों का स्नेह, जवानों का रक्षा कवच- जनरल रावत
सीमावर्ती   जवानों के लिए ‘सिस्टर्स फॉर सोल्जर्स ‘ संगठन की अध्यक्ष श्रीमती वंदना बिष्ट विजय ने उत्तराखंड से पंद्रह हज़ार राखियां सियाचिन और सिक्किम हेतु सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को भेंट कीं।  राखियां भेंट करने का यह गरिमामय कार्यक्रम साउथ ब्लॉक में सेना मुख्यालय में संपन्न हुआ 
यह राखियां एक विशेष अभियान के अंतर्गत देहरादून स्थित आर्यन स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथ से बनायीं थीं।  राखियां और प्रायः एक हज़ार  हाथ से लिखे शुभकामना कार्ड भी भेजे गएँ है  इस अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर, विद्या संगठन की सदस्याएं भीं साथ में थीं। 
इसी क्रम में  वायु सेना भवन मुख्यालय मै उपवायुसेनाध्यक्ष एयर मार्शल श्रीश देव को पन्द्रह हजार राखियों का दूसरा बक्सा भेंट किया गया. विंग कमांडर मुनीश ने बताया कि वे राखियां वायु सेना के विमानों से  सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज दीं गयीं हैं। 
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इन राखियों में जो सन्देश छिपा है उससे जवानों का मनोबल बढ़ेगा और उनको यह विश्वास और दृढ़ होगा कि सम्पूर्ण देश की बहने उनके साथ रक्षा कवच की तरह हैं  सिस्टर्स फॉर सोल्जर्स की प्रमुख  श्रीमती वंदना बिष्ट ने बताया कि  गाठ वर्ष उन्होंने बीस हज़ार राखियां डोकलाम  में तैनात जवानों को भेजीं थीं! कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता तरुण विजय ने किया ! 
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES