देहरादून 4 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर) :
उत्तराखंड में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सफलतापूर्वक चलाये गए संघर्ष अभियान के बाद आज उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की तदर्थ कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि,पर्वतजन वेब पोर्टल के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल को अध्यक्ष तो संजीव पंत को महासचिव का दायित्व दिया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राणा, उपाध्यक्ष मनोज इष्टवाल व राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण, सहसचिव सोमपाल और अनिल शाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी, सह मीडिया प्रभारी बीरेंद्र गैरोला और अलोक शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद सती, घनश्याम जोशी और विनय भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी संजय भट्ट, संरक्षक मंडल मे जीतमणि पैन्यूली, चंद्र एस कैंतुरा, डॉ. बडोनी, सलाहकार मंडल बसंत निगम, मनीष वर्मा, सुनील गुप्ता, गढ़वाल मंडल संयोजक गिरीश गैरोला और सुदीप पंचभैय्या, कुमाऊँ मंडल संयोजक हर्षवर्धन पांडेय, नवीन जोशी, संविधान निर्माता प्रवीण भट्ट, हेल्प डेस्क प्रभारी भूपेश्वर पैन्यूली को बनाया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि ,”हम काफी लम्बे समय से देख रहे थे कि सरकार नियमावली बनाती हैं लेकिन फिर अपने स्वार्थों के लिए उन्ही नियमावली को दरकिनार कर देती हैं।सरकार मनमाने तरीके से “पिक एंड चूज” के आधार पर पत्रकारों के साथ भेदभाव कर रही थी।हमने ये गठन इसलिए किया कि सरकार के द्वारा पत्रकारों को किसी भी प्रकार से उत्पीड़ित, प्रताड़ित नही किया जाये। ”
कार्यकारिणी गठन के लिए आहूत बैठक में जीतमणि पैन्यूली,चंद्र एस कैंतुरा,डॉ. मित्रानंद बडोनी,शिव प्रसाद सेमवाल,संजीव पंत,राजकुमार राणा,मनोज इष्टवाल,राकेश बिजल्वाण,सोमपाल सिंह,अनिल शाह,रजनीश सैनी,बीरेंद्र गैरोला,अलोक शर्मा,संजय भट्ट,प्रवीण भट्ट,भूपेश्वर पैन्यूली,सुभाष त्यागी,अरुण नेगी,पंकज कपूर,हरीश कंडवाल,अमित अमोली,गौरव तिवारी,गिरीश मैठाणी,अवधेश नौटियाल,अरुण पांडेय,अनिल जोशी,हरीश शर्मा,विनोद कोठियाल,आशीष,अरुण पांडेय,अभिषेक सिंह,संदीप,भूपेंद्र कुमार,गिरीश मैठाणी,रतन नेगी,देवेंद्र कुमार,एसके विरमानी,प्रकाश सिंह,दीपक शाह,पवन कुमार सिंह,विजय रावत,मामचंद शाह,राजकुमार राणा,डीएस माथुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।