देहरादून (हि. डिस्कवर)।
राजधानी देहरादून में आज राज्य स्तरीय वेब मीडिया एसोसिएशन की कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया। लगभग 70 से ज्यादा पत्रकारों की मौजूदगी में एक आम सभा का आयोजन किया गया तथा 11 सदस्यों तथा 3 वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शक मंडल के साथ इस कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोआर्डिनेशन कमेटी सभी वेब मीडिया के पत्रकारों को अपनी यूनियन में सदस्य बनाएगी और एक माह बाद देहरादून में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे राज्य भर के वेब मीडिया पत्रकारों को सदस्य बनाकर वेब मीडिया एसोसिएशन का विधिवत गठन किया जाएगा।
बैठक में सभी पत्रकारों ने इस बात पर खासा आक्रोश जताया कि सूचना विभाग में वेब मीडिया के पत्रकारों के लिए पहले नियमावली बनाई थी। लेकिन पिछले 2 ढाई सालों से एंपैनलमेंट के लिए एक भी बैठक नहीं आयोजित की गई है।
इसके साथ ही प्रिंट मीडिया के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार की कड़ी निंदा की गई पत्रकारों ने सवाल उठाया कि क्या कारण है कि अपनी ही बनाई गई नियमावलियों का मनमानी से उल्लंघन कर रहा है तथा पिछले 5 सालों से सूचना विभाग में अखबारों की सूचीबद्धता रुके होने पर भी सूचना विभाग को जगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें तथा यह निर्णय भी लिया गया कि कल 29 तारीख को सूचना निदेशालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूचना विभाग द्वारा पत्रकारों के खिलाफ दमनकारी नीतियों के विरोध में 11:00 बजे से धरना दिया जाएगा।
इस एसोसिएशन ने विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य जुड़े हुए हैं इसके लिए यह निर्णय लिया गया कि वेब मीडिया एसोसिएशन का कोई भी सदस्य किसी भी पुरानी परंपरागत यूनियन का सदस्य हो सकता है तथा राज्य की कोई भी दूसरी यूनियन को जब भी जरूरत पड़ेगी उनके आमंत्रण पर वेब मीडिया एसोसिएशन कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी वेब मीडिया एसोसिएशन की कोआर्डिनेशन कमेटी में समन्वय समिति के सदस्यों के नाम विकास गर्ग, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेश शर्मा, सोमपाल, आलोक शर्मा, संजीव पंत, शिव प्रसाद सती, घनश्याम चंद्र जोशी, मनोज इष्टवाल, राकेश बिजल्वाण व रजनीश सैनी हैं जबकि कोआर्डिनेशन कमेटी में जीत मणि पैन्यूली, रमेश मिनोचा
तथा राजकुमार राणा को मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है।