Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखंड में शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, संस्कृति,साहित्य, प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य...

उत्तराखंड में शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, संस्कृति,साहित्य, प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को हिमालय रत्न सम्मान!

देहरादून (हि. डिस्कवर)

मानवाधिकार संरक्षण समिति,सजग इंडिया एवम यू0आई0एच0एम0टी0 कालेज के संयुक्त तत्वाधान में  शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, संस्कृति,साहित्य, प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुद्धिजीवियों को जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस राम सिंह मीणा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्विद्यालय  के कुलपति डा0 यू0एस0रावत0, जागर सम्राट  प्रीतम भरतवाण, उत्तराखंड लोक गायिका श्रीमती मीना राणा, दिल है हिंदुस्तान(स्टार प्लस) फेम संकल्प खेतवाल, समाजसेवी  रघुवीर बिष्ट,आध्यात्म गुरु आचार्य विपिन जोशी, उत्तराखण्ड लोक गायक करन रावत, शिक्षाविद डा0 सुनिल राणा,  अध्यक्ष कुर्मांचल परिषद  कमल रजवार सहित अन्य को हिमालय रत्न से सम्मानित किया जायेगा।  इस अवसर पर संस्थान में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन ललित जोशी ने युवाओं को व्यशनमुक्त बनने की अपील की साथ ही मुख्य अतिथि आईपीस राम सिंह मीना ने युवाओं को कर्मठ, अनुशान, और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने माँ भगवती का जागर गाकर उत्तराखण्ड की संस्कृति को संजोया। अति विशिष्ट अतिथि मीना राणा द्वारा जय हो देवभूमि उत्तराखण्ड की प्रस्तुति देकर युवाओं को थिरकने के लिए उत्साहित किया। वही हिंदुस्तान फेम स्टार प्लस के स्टार कलाकार संकल्प खेतवाल ने माठु माठु गीत गाकर युवाओं की वाहवाहियां लूटी। मास्टर कलाकार करन रावत ने कुमौनी गाने प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि यू0एस रावत जी ने युवाओं के चरित्र निर्माण में जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रघुवीर बिष्ट जी ने की।इस दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, रजिस्ट्रार गुरुदेव सिंह, सपना जोशी, नीलम बमोला, पूजा बिष्ट, इंदु उनियाल, सारिका, अनिल टम्टा, संतोष जोशी, मनीष खाती, शेखर शर्मा, गौतम रतूड़ी, कोमल, सुभाष बिजल्वाण, गणेश नैथानी, मोहित असवाल, प्रेरणा, नीधी साहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES