देहरादून 23 मई 2020 (हि. डिस्कवर)।
आज उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये।
राज्य में आज में आज रात 08 बजे तक 72 कोविड -19 पॉजिटिव केसों की वृद्धि हुई, जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244 हो गयी है। यह मामले तीन बजे के बुलेटिन में हैैं। याद दिला दे इससे पहले दिन में 20 मामले आ चुके हैं।
प्रदेश का एकमात्र जिला रुद्रप्रयाग जो अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से बचा था वहां भी आज 03 पॉजिटिव केस मिले। नैनीताल जिले में आज 55 केस एक साथ मिलना चिंता का विषय है। रुद्रप्रयाग में दिल्ली से आये तीन प्रवासी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तराखंड के सभी जिलों में दस्तक दे चुका है।