Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 317 पहुंचा। आज 73 मामले दर्ज...

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 317 पहुंचा। आज 73 मामले दर्ज हुए।

देहरादून 24 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब रुकती नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 317 पहुंच गया है, रविवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक दोपहर के बाद राज्य में 19 संक्रमित लोग और मिले हैं। दिन के बुलेटिन के मुताबिक 54 मामले मिले थे अब रविवार को कुल 73 मामले सामने आए हैं।

ज्ञात हो कि प्रदेश में रविवार को सुबह 54 नए मामले सामने आए थे शाम को 19 नए पॉजिटिव केस आये और कुल आंकड़ा 298 पहुंच गया था। प्रदेश में अब तक 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की जान भी जा चुकी है। शाम को जारी 19 नए आंकड़ों में उधम सिंह नगर में सबसे ज़्यादा 8 मामले मिले हैं। चमोली में 5, देहरादून में 4 और बागेश्वर में 2 मामले मिले हैं। आज शाम को मिले 19 संक्रमित में से 17 लोग बाहर से आये हैं जबकि एक व्यक्ति लोकल है और एक व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में रहकर संक्रमित हुआ है |

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों को अब ऑरेंज जोन में रख लिया है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों पर निगाह रखी जाए ताकि कोई भी कोरेंटीन के नियमों को न तोड़े और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES